माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन ने जन समस्याएं सुनकर जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

0
21

Jalandhar : माइनॉरिटी कमिशन के चेयरमैन अब्दुल बारी सलमानी ने लोगों के साथ मुलाकात की। इसका उद्देश्य पंजाब में अल्पसंख्यकों की समस्याओं को सुनना था। इस दौरान जालंधर सहित अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे मुलाकात कर सिविल और पुलिस अधिकारियों की तरफ से उनके केसों में सुनवाई न करने का आरोप लगयाा। लोगों ने कहा कि मुस्लिम और क्रिश्चियन भाईचारे के कब्रिस्तानों की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सरकार की तरफ से पंचायती जमीनों से कब्रिस्तान मुहैया करवाने का आदेश भी है। लेकिन फिर भी उन्हें मृतकों को दफनाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा दर्जनों पुलिस केस के मामले लंबित चल रहे हैं। मगर समय पर उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। अब्दुल बारी सलमानी ने कहा कि अल्पसंख्यकों की समस्याओं को पहल के अाधार पर हल किया जाएगा। इसके लिए कमिशन की तरफ से जल्द पंजाब के सभी डीसी, पुलिस कमिश्नर और एसएसपी सहित अन्य विभाग प्रमुखों को निर्देश भी जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर न्याय मिले और सभी को समान्तर का अधिकार मिलना बेहद जरूरी है। अल्पसंख्यकों के साथ धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान लोगों की तरफ से लिखित में शिकायतें भी दी हैं। चेयरमैन द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद दूसरे पक्षों की बात सुनने के लिए समय दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि लोगों को समय पर न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुरदासपुर, मानसा सहित अन्य जिलों से भी जमीनों पर अवैध कब्जा, कब्रिस्तान की समस्या सहित पुलिस की तरफ से सुनवाई न होने से संबंधित शिकायतें मिली हैं। चेयरमैन सलमानी ने कहा कि जल्द कमिशन की तरफ से सभी जिलों के डीसी और पुलिस कमिश्नरों को लिखित में आदेश भी जारी किया जाएगा।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here