Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeFeature Newsभारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती संबंधी सैमीनार

भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती संबंधी सैमीनार

- विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व अन्य आवश्यक निर्देशों की दी जानकारी

जालंधर, 30 जनवरी
विद्यार्थियों को भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के बारे में जानकारी देने के लिए जिला रोजगार एंव कारोबार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के नेतृत्व में सेंट सोल्जर पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक सैमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें कर्नल जयवीर सिंह तोमर और डा.नरेश विशेष तौर पर उपस्थित थे।
कर्नल जयवीर सिंह तोमर एवं डा.नरेश ने सैमीनार दौरान विद्यार्थियों को भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने भर्ती से संबंधित रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के अलावा अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो युवा अग्निवीर के तौर पर भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है, वह 8 फरवरी 2024 से www.join Indianarmy.nic.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।
सैमीनार के दौरान विद्यार्थियों को डी.बी.ई.ई. द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर गुरमेल सिंह, करियर काउंसलर हरमनदीप सिंह, मॉडल करियर सेंटर से यंग प्रोफेशनल शाह फैजल भी मौजूद रहे। सैमीनार में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विशेषज्ञों से अगनवीर भर्ती से संबंधित प्रश्न भी पूछे, जिनका उन्हें सही जवाब दिया गया।
इस मौके पर कालेज के मैनेजिग डायरैक्टर मनहर अरोड़ा भी मौजूद रहे।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments