पंजाब वक्फ बोर्ड ने हैबोवाल कलां के मुस्लिम समुदाय को 11 कनाल का कब्रिस्तान रिजर्व किया, सफाई का काम शुरू

0
48

लुधियाना। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों पहल के आधार पर कब्रिस्तान रिजर्व किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत लुधियाना के बल्लोके रोड, हैबोवाल कलां में मुस्लिम समुदाय को 11 कनाल 10 मरले का नया कब्रिस्तान रिजर्व किया गया है। तकफीम वेल्फेयर ट्रस्ट की तरफ से कब्रिस्तान की सफाई का काम पूरा करने के बाद अब मुख्य गेट का निर्माण किया जा रहा है। ट्रस्ट के चेयरमैन असरार तरीन ने वक्फ बोर्ड और खास कर एडमनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी बदौलत हमें कब्रिस्तान रिजर्व हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ सालों पहले पंजाब वक्फ बोर्ड के अधिकारियों ने उक्त जगह को एक बिल्डर को अलाट कर दी थी। यह करीब 32 कनाल 10 मरले का कुल रकबा है। जिसमें अाधी जगह पर शमशान घाट है और बाकी पर बिल्डर की तरफ से कॉलोनी काट दी गई थी कुछ जगह पर एससीओ भी बनाए गए थे। इस बारे में जब वक्फ बोर्ड के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। फिर ट्रस्ट की तरफ से साल 2016 में सेशन कोर्ट लुधियाना में केस किया और बाद में हाईकोर्ट का रुख किया। लेकिन बोर्ड की तरफ से इसकी अलाटमेंट रिन्यू नहीं होने दी। ट्रस्ट को जब एमएफ फारुकी के बारे में पता चला कि वह लगातार कब्रिस्तान रिजर्व कर रहे है तो उन्होंने इसी साल जून-जुलाई में उनसे मुलाकात कर सारी बात बताई, जिस पर उन्होंने फौरन हमें कब्रिस्तान रिजर्व करने का आश्वासन दिया। कुछ महीनों तक कागजी कारवाई हुई और हमने पटियाला ट्रिब्यून से केस वापिस लिया जिसके बाद बोर्ड की तरफ से उन्हें उक्त जगह पर कब्रिस्तान रिजर्व करने का पत्र भी सौंपा। तकसीम वेल्फेयर ट्रस्ट चेयरैमन असरार तरीन, वाइस चेयरमैन अनवर हुसैन , मोहम्मद सत्तार, मोहम्मद हाबिल ने एमएफ फारुकी एडीजीपी का अाभार व्यक्त किया। अनवर हुसैन ने बताया कि कब्रिस्तान में सफाई का काम मुकम्मल हो चुका है। मुख्य गेट का निर्माणकार्य जारी है। आने वाले दिनों में पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए करीब 10 हजार पौधे कब्रिस्तान की बाउंडर के आस-पास अंदर और बाहर लगाए जाएंगे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here