जालंधर।
जालंधर के अर्जुन राजपूत ने एक बार फिर से शतक लगाकर जालंधर को बेहतर पोजीशन दिलाई। सोमवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जारी अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप में जालंधर वर्सेज बरनाला के बीच बर्ल्टन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में क्वाटर फाइनल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जालंधर की टीम ने पहले दिन अपनी पहली बारी में 90 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 380 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर अर्जुन राजपूत ने शहर का नाम रोशन करते हुए 167 गेंदों में 20 चौके और 4 छक्कों की मदद से 154 रनों का योगदान दिया। उनके साथ परिमन सिंह ने 70, हितांश नंदा ने 38 रन बनाए। गेंदबाजी में लाभवीर ने 4, करनबीर सिंह और सचिन ने 1-1 विकेट हासिल की। इस मौके पर जेडीसीए के सेक्रेटरी अरमिंदर सिंह ने कहा कि टीम ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्होंने बताया कि अर्जुन राजपूत ने दोबारा से अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रोशन किया है। इससे पहले जालंधर ने लीग में तीन मैचों में जीत और एक में इनिंग लीड के साथ जीत हासिल की है। अर्जुन राजपूत ने इस चैंपियनशिप में तीसरा शतक लगाया है।
Share this content: