Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeFeature Newsएडीजीपी के हस्ताक्षेप के बाद सुलझा मामला, गांव सिद्धवा स्टेशन में कब्रिस्तान...

एडीजीपी के हस्ताक्षेप के बाद सुलझा मामला, गांव सिद्धवा स्टेशन में कब्रिस्तान की चारदीवारी का काम शुरु

नकोदर । नकोदर के गांव सिद्धवां स्टेशन में कब्रिस्तान की चारदीवारी का काम फिर से शुरू किया गया है। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने संतुष्टि जाहिर करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया। गांव में पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्रिस्तान की चारदीवारी करने का काम शुरू किया गया था जिसे गांव के कुछ लोगों की तरफ से अवैध तरीके से रोका गया था। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय में रोष बढ़ने लगा और वक्फ बोर्ड की तरफ से लिखित में शिकायत भी दायर की गई थी। नईम खान एडवोकेट प्रधान मुस्लिम संगठन पंजाब की तरफ से इस मामले को वक्फ बोर्ड के एडमनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी एमएफ फारुकी के ध्यान में मामला लाया और उन्होंने एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर को इस मामले को जलद से जलद हल करने के निर्देश दिए। जिसके बाद डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह की तरफ से दोनों पक्षों के कागजात चैक किए और थाना नकोदर के प्रभारी गुरिंदर नागरा के साथ मौके पर पहुंच कर कब्रिस्तान की चारदीवारी का काम दोबारा से शुरू करवाया। नईम खान एडवोकेट ने बताया कि गांव में पंजाब वक्फ बोर्ड की 8 कनाल 8 मरले जमीन है जिस पर शमशान घाट और डेरा भी बना हुआ है। 4 साल पहले गांव पंचायत ने छप्पड़ की सफाई के दौरान गंदगी को कब्रिस्तान में डाल दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों की कब्रों पर गंदगी फेंकने से मामला काफी भड़क गया था। गांव वालों ने पंजाब वक्फ बोर्ड के साथ राबता कायम किया और गांव सरपंच व अन्य लोगों की मौजूदगी में फैसला किया गया कि कब्रिस्तान की चारदीवारी की जाएगी और शमशान घाट जो वक्फ बोर्ड की ही जमीन पर बना है के लिए अलग से रास्ता पंजाब वक्फ बोर्ड अपनी जमीन से ही देगा। एमएफ फारूकी एडीजीपी की तरफ से कब्रिस्तान की डेवलपमेंट को लेकर करीब 13 लाख रुपए से ज्यादा की ग्रांट जारी करने के बाद पिछले दिनों कब्रिस्तान की चारदीवारी का काम शुरू किया गया तो गांव के ही कुछ लोगों ने काम को बंद करवा दिया था। जमीन की मलकीयत पंजाब वक्फ बोर्ड के नाम पर है। एडवोकेट नईम खान ने कहा कि पंजाब में पहली बार वक्फ बोर्ड की तरफ से जमीनी स्तर पर मुस्लिम समुदाय की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान, मजहर आलम, मोहम्मद इकबाल मौजूद थे।

  • नईम खान एडवोकेट
  • प्रधान मुस्लिम संगठन पंजाब
  • 9888636913

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments