पीएफ ऑफिस की तरफ से निधि आपके निकट कार्यक्रम 27 अप्रैल को होगा

0
113

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से अपने इंप्लाई और इंप्लायरों की शिकायतों के समाधान के लिए 27 अप्रैल को निधि अापके निकट कार्यक्रम करवाया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर के रीजनल कमिश्नर सूरज शर्मा ने बताया कि पीएफ विभाग अपने सदस्यों को बेहतर सेवाए देने के लिए वचनबद्ध है और इसी कड़ी के तहत प्रत्येक माह की 27 तरीक को ‘निधि आपके निकट’ के तहत पीएफ सदस्यों और पेंशनर्स की शिकायतों का निवारण किया जाता है। इस महीने भी सभी नियोक्ताओं एवं भविष्य निधि सदस्यों के लिए भविष्य निधि से संबंधित शिकायतों के निपटान के लिए यह कार्यक्रम होगा। कर्मचारियों के लिए समय सुबह 9:30 से दोपहर 1 बजे, नियोक्ताओं के लिए दोपहर 2 से दोपहर 3, छूट प्राप्त प्रतिष्ठानों के लिएसमय दोपहर 3 से दोपहर 4 बजे होगी। जिसके लिए क्षेत्रीय कार्यालय सरकारी गर्ल्स स्कूल के सामने लाडोवाली रोड, जिला कार्यालय फगवाड़ा रोड सरकारी गर्ल्स कॉलेज छात्रावास के सामने, सेंट्रल टाउन, होशियारपुर, मैसर्स सेनत्रिएन्ट फार्मास्यूटिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बाबा मोहन सिंह नगर तहसील बलाचौर, नवांशहर, जिला कपूरथला मैसर्स चॉइस एग्रो प्राइवेट लिमिटेड औजला रोड, कपूरथला में होगा। रीजनल कमिश्नर सूरज शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में कर्मचारियों / नियोक्ताओं की शिकायतें जिला नोडल अधिकारी द्वारा सुनी जाएगी। कोई भी सदस्य/नियोक्ता पीएफ संबधी शिकायतों के समाधान के लिए इस कार्यक्रम में भाग ले सकता है। यह कार्यक्रम हर महीने के 27वें दिन आयोजित किया जाता है और अगर 27 तारीख को कोई सरकारी अवकाश/ शनिवार/ रविवार हो, तो यह कार्यक्रम अगले कार्य दिवस पर आयोजित किया जाता है।

IMG-20230316-WA0015-1024x768 पीएफ ऑफिस की तरफ से निधि आपके निकट कार्यक्रम 27 अप्रैल को होगा

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here