पंजाब वक्फ बोर्ड ने शहीद भगत सिंह नगर की मस्जिदों को 5.50 लाख रुपए की डेवलपमेंट ग्रांट जारी बांटी

0
28


शहीद भगत सिंह नगर।
पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से सूबे के सभी जिलों में मस्जिदों के विकास कार्यों से लेकर कब्रिस्तानों की चारदीवारी करने के लिए फंड जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत जिला शहीद भगत सिंह नगर में भी पिछले 5 महीनों में 5.50 लाख रुपए का फंड विकास कार्यों के लिए बांटा गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसर बहार अहमद ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से कब्रिस्तानों की चारदीवारी कर जगह को सुनिश्चित किया जा रहा है और मस्जिदों की डेवलपमेंट के लिए भी लगातार फंड जारी किया जा रहा है। शहीद भगत सिंह नगर में लगातार फंड बांटा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूबी के एडमनिस्ट्रेटर एडीजीपी एमएफ फारुकी आईपीएस की अगुअाई में वक्फ बोर्ड लगातार बेहतर काम कर रहा है। मुस्लिम समुदाय की सालों से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की जा रही है। मस्जिदों के विकास कार्यों से लेकर कब्रिस्तानों की चारदीवारी के लिए लगातार फंड इशू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अाने वाले दिनों में भी मुस्लिम समुदाय की तरफ से जो भी जायज डिमांड उनके तक भेजी जाएगी उसे पूरा जरूर पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए भी लगातार मुलाजिम मेहनत से काम कर रहे है। पंजाब वक्फ बोर्ड की जगहों पर जो लोग गलत तरीके से बैठे है उन्हें कानूनी तरीके से रेगूलर करने और उन्हें लीज देने की लगातार कवायत चल रही है। एस्टेट अफसर ने बताया कि पिछले दिनों जिले में जो 5.50 लाख का फंड जारी किया गया है उसके तहत अलनूर मस्जिद गांव गढ़ी फतेह खान में 1 लाख, जामा मस्जिद गांव हियों में 1.50 लाख, रुहानी मस्जिद गांव मरोली कलां को 1.50 लाख, गांव लड़ोया के कब्रिस्तान के लिए 1.50 लाख का फंड जारी किया गया है। इसके अलावा गांव शामपुर रोपड़ में एक मदरसे को 3 हजार रुपए महीना अार्थिक मदद भी शुरू की गई है। बहाल अहमद ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड पॉजिटिव तरीके से अपना रेवेन्यू बढ़ाने के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय की मुख्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। कब्रिस्तानों की चारदीवारी और उनकी निशानदेही के लिए भी जिला प्रशासन के साथ लगातार राबता कायम किया जा रहा है। इस मौके पर एडमनिस्ट्रेटर पंजाब वक्फ बोर्ड एडीजीपी एमएफ फारुकी आईपीएस ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड का मुख्य काम कब्रिस्तानों को रिजर्व करने के साथ सूबे में बेहतर एजुकेशन और हेल्थ सिस्टम को अपग्रेड करना है जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंेने बताया कि अाने वाले दिनों में पंजाब वक्फ बोर्ड कई योजनाएं लेकर अा रहा है जिससे लोगों की मुश्किलों को दूर किया जाएगा।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here