जिला मोहाली के गांव चोल्टा के मुस्लिम समुदाय की सालों पुरानी मांग पूरी, कब्रिस्तान की निशानदेही कर चारदीवारी मुकम्मल

- सरकार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया, गांव पंचायत के सहयोग से जिला प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा के बीच काम मुकम्मल करवाया

0
30

मोहाली। पंजाब में वक्फ बोर्ड की जमीनों पर लगातार कब्जों को छुड़ाने की मुहिम चल रही है। इसी मुहिम के तहत जिला एसएएस नगर मोहाली, तहसील खरड़ के गांव चोल्टा के मुस्लिम समुदाय की सालों पुरानी मांग की पूरी की गई है। इस गांव में 4 कनाल 8 मरले का कब्रिस्तान चल रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों की तरफ से गलत तरीके से कब्रिस्तान पर कब्जा किया जा रहा था जिससे कब्रों की बेहुरमति हो रही थी। स्थानीय लोगों की तरफ से गलत तरीके से कब्रिस्तान की तरफ गेट खोले गए थे। मुस्लिम समुदाय की सालों पुरानी मांग थी कि उनके बुजुर्ग जो इस कब्रिस्तान में दफन है उनकी कबरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसके बाद यह मामला स्थानीय प्रशासन और पंजाब वक्फ बोर्ड के ध्यान में आया।

IMG-20230614-WA0050-1024x768 जिला मोहाली के गांव चोल्टा के मुस्लिम समुदाय की सालों पुरानी मांग पूरी, कब्रिस्तान की निशानदेही कर चारदीवारी मुकम्मल

स्थानीय प्रशासन ने पुलिस सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान की निशानदेही के बाद चारदीवारी का काम मुकम्मल करवाया। इस दौरान गांव पंचायत व स्थानीय लोगों ने भी पूरा सहयोग दिया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया था। स्थानीय लोग की तरफ से कब्रिस्तान में अपने वाहन खड़े किए जा रहे थे जिससे जाने अनजाने में उनसे कब्रों की बेहुरमति हो रही थी, हालांकि इस बारे में आम लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी आपसी भाईचारे के सहयोग से इस मामले को सुलझा लिया गया जो अवैध तरीके से रास्ता कब्रिस्तान की तरफ लोगों ने निकाला था उसे भी बंद किया गया है। इस मौके पर पंजाब वक्फ बोर्ड के एस्टेट अफसर अमित वालिया ने बताया कि स्थानीय मुस्लिम समुदाय की सालों पुरानी मांग को पूरा किया गया है और कब्रिस्तान को सुरक्षित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब एडमिनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी एडीजीपी की अगुवाई में लगातार वक्फ बोर्ड की जमीनों से कब्जा छुड़वाने का प्रयास कानूनी तरीके से चल रहा है और मुस्लिम समुदाय की मांगों को हल किया जा रहा है। इस मौके पर रेंट कलेक्टर आलिम और शहबाज भी मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here