पंजाब वक्फ बोर्ड ने अमृतसर की मस्जिदों को 7.80 लाख की आर्थिक मदद, नई मस्जिदों के लिए 6-6 हजार की एड जारी की

0
109

जालंधर। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से पिछले 6 महीनों में बड़े स्तर पर अलग-अलग मस्जिदों की डेवलपमेंट के लिए फंड जारी किया गया है। पिछले पांच महीनों में अमृतसर जोन की अलग-अलग मस्जिदों को 7.80 लाख रुपए की अार्थिक मदद दी गई है, जिससे मस्जिदों की नई डेवलपमेंट कार्य पूरे किये गए है और जो मस्जिदें खराब हो रही थी उन्हें दोबारा से संभालने का काम पूरा किया गया है। पंजाब वक्फ बोर्ड अमृतसर के एस्टेट अफसर नदीम अहमद खान ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से जिला अमृतसर में मस्जिदों की लगातार डेवलपमेंट कार्य मुकम्मल किए गए है। अमृतसर के गांव जेठूवाल की मस्जिद को 2.80 लाख, जामा मस्जिद फतेहबाद तहसील खडूरसाहिब जिला तरनतारन को 1.50, जामा मस्जिद सठियाला तहसील बाबा बकाला को 1.50 लाख, तहसील बाबा बकाला में मस्जिद गांव ठटियां को 50 हजार, मस्जिद खलीफा रजा-ए-मुस्तफा जलियांवाला बाग अमृतसर को 1.50 लाख की आर्थिक मदद दी गई है। इसके अलावा पिछले महीनों एक दुर्घटना का केस आया था जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया था उसे 50 हजार रुपए की चैरिट मदद दी गई थी। उन्होंने बताया साल 2022-23 में 5.55 करोड़ का रेवेन्यू एकत्रित किया गया था इस बार यह टार्गेट बढ़कर 15 करोड़ दिया गया है जिसे पूरा करने के िलए सभी मुलाजिम काम कर रहे है।

1000waris-1024x683 पंजाब वक्फ बोर्ड ने अमृतसर की मस्जिदों को 7.80 लाख की आर्थिक मदद, नई मस्जिदों के लिए 6-6 हजार की एड जारी की

एडमनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी आईपीएस ने बताया कि हमारा मुख्य लक्ष्य कब्रिस्तान रिजर्व करने के साथ मस्जिदों की संभाल करना है। इसके लिए लगातार फंड जारी किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कहीं पर भी अगर मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान को लेकर समस्या आ रही है तो वह संबंधित जिले के एस्टेट अफसर से संपर्क कर सकते है इसके अलावा मस्जिदों की डेवलपमेंट के लिए भी वह नियमों के मुताबिक मदद ले सकते है। उन्होंने बताया कि अाने वाले दिनों में सूबे के बड़े जिलों में मुस्लिम समुदाय के लिए कई बड़े काम होंगे।

  • अमृतसर की अलग-अलग 4 नई मस्जिदें जिसमें मस्जिद गांव जेठूवाल, मस्जिद खजूरवाली, मस्जिद खलीफा रजा-ए-मुस्तफा, मस्जिद सिकरी, हमजा मस्जिद को 6-6 हजार की महीना एड जारी की गई है। इसके अलावा दो मस्जिदों में मुअज्जिम की नियुक्त की गई है।
  • वेरका के पास गांव मुद्दल में 4 कनाल 6 मरले का कब्रिस्तान मुस्लिम समुदाय को दिया गया है। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here