Jalandhar,6 June : आज FANPSR के अगुवाई में जालंधर रेलवे कॉलोनी में एकाउंट ऑफिस जालंधर से जालंधर शहर स्टेशन तक बाइक रैली का आयोजन किया गया । इसका मुख्य मुद्दा old पेंशन कर्मचारियों को दिलाने के लिए 8 जून की आयोजित महासम्मेलन के लिए कर्मचारियों को जागरूक करना था। इस मीटिंग में ओबीसी संगठन के मंडल सचिव ब्रजेश कुमार ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है और सरकार को जल्द से जल्द इसे लागू करना चाहिए। कर्मचारियों के 30 से 35 साल की सेवा सरकार के कार्यालय और अन्य कार्य मे काम करने के बाद भी कर्मचारियों को उनके बुढ़ापे को बचाने के लिए समुचित पेंशन सरकार नई पेंशन नीति के अंतर्गत नही दे रही है। वही सरकार के MP और MLA तीन से चार कार्यकाल के पेंशन ले रहे है। कार्यक्रम में FANPSR के मंडल अध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि पूरे देश पर आने समय मे वही राज करेगा जो कर्मचारियों के पुराने पेंशन की बात करेगा। SC ST संगठन के ब्रांच सचिव ने कर्मचारियों को 8 जून को रेलवे क्लब में शाम 5 बजे आने के आमंत्रित किया। रैली में लोको रनिंग संगठन के ब्रांच सचिव अवांतर योगी ने कहा कि हम पूरी जिंदगी रेलवे के इंजन में काट देते हैं और हमे NPS के अंतर्गत सेवानिवृत्त होने पर 600 से 1000 रुपये की पेंशन लगती है इसमें हम कर्मचारी इतनी महगाई में कैसे अपने बुढ़ापे को व्यतीत करेंगे। आल इंडिया गार्ड कौंसिल के मंडल अध्यक्ष प्रशांत ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के अनुसार ही सभी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी और पेंशन की मांग की । NPS के अंतर्गत ग्रेच्युटी का प्रावधान नही है। रैली में सैकड़ों कर्मचारियों ने बाइक और कार में रैली में भाग लिया। इसमें राजीव कुमार, सतीश कुमार, धीरज कुमार, मुकेश कुमार, सनी गुहेर, योगेश तिवारी, राहुल कुमार, आशीष रंजन, दिनेश कुमार, मीना , शमशेर मीना, अरिहंत योगी, ओंकार नाथ सिंह, चंदन कुमार, रवि कुमार, राम बहादुर सिंह मीणा, अरुण कुमार और सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया।
Share this content: