लुधियाना, 6 जून : पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से लुधियाना सर्कल में लगातार डेवलपमेंट वर्क को बढ़ाया जा रहा है। सेशन 2022-23 में लुधियाना सर्कल ने पंजाब में सबसे ज्यादा पंजाब वक्फ बोर्ड के लिए करीब 8.80 करोड़ रुपए का रेवेन्यू इकट्ठा किया था। लुधियाना में एजुकेशन, मस्जिदें, मदरसों सहित कब्रिस्तानों को लेकर लगातार डेवलपमेंट वर्क किया जा रहा है। पंजाब वक्फ बोर्ड में जब से एडीजीपी एमएफ फारुकी आईपीएस की तरफ से एडमनिस्ट्रेटर का पदभार संभाला गया है तब से अब तक लाखों रुपए के वर्क मुकम्मल करवाए गए है और कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट शुरू हो चुके है। लुधियाना सर्कल में 13 मस्जिदों व मदरसों को 13.25 लाख रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर फंड जारी किया गया था जो खर्च कर लिया गया है। लुधियाना सर्कल के एस्टेट अफसर मोहम्मद अायूब ने बताया कि एडमनिस्ट्रेटर श्री एमएफ फारुकी की अगुअाई में हम लगातार बेहतर काम कर रहे है। पिछले दिनों लुधियाना सर्कल में कई बेहतर काम हुए है। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से नया टार्गेट 15 करोड़ रुपए रखा गया है जिसे पूरा करने के लिए सभी मुलाजिम दिन-रात मेहनत कर रहे है। लुधियाना सर्कल में कई मस्जिदों और कब्रिस्तानों सहित नई मस्जिदों को एड के लिए फाइलें उनके पास पहुंच रही है जिस पर जलद फैसला लिया जाएगा।
- राहों रोड़ पर स्थित इस्लामिया पब्लिक स्कूल को पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से 15.50 लाख रुपए का फंड दिया गया है, जिसमें स्कूल का मेन गेट बनने के साथ कमरों में टाइलें, नए कमरे की तामीर के साथ कई काम हो रहे है।
- भट्टियां गांव में 7 कनाल का रकबा कब्रिस्तान के लिए रिजर्व किया गया है।
- भम्मीपुर तहसील जगरावां में 16 कनाल का रकबा कब्रिस्तान के लिए रिजर्व किया गया है।
- बुद्दोवाल गांव में 15 कनाल रकबा कब्रिस्तान के लिए रिजर्व किया गया है।
- गांव गौंसपुर में मदरसे के लिए 1000 गज जगह रिजरव की गई है।
- लुधियाना में 8 मस्जिदों को 6-6 हजार रुपए प्रति महीना की नई जारी की जा रही है।
- हैबोवाल कलां में भी मुस्लिम समुदाय की मांग पर कब्रिस्तान रिजर्व किया जा रहा है जिसका फाइल वर्क पूरा हो चुका है। यह मामला सालों से लंबित चल रहा था।
- एडमनिस्ट्रेटर श्री एमएफ फारुकी आईपीएस ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड में पार्दर्शिता लाने के साथ मुस्लिम समुदाय की जायज मांगों को पूरा किया जा रहा है। कब्रिस्तानों को रिजर्व करना, मस्जिदों की डेवलपमेंट और एजुकेशन पर हमारा मुख्य फोकस है। सूबे में जितने लोग भी अवैध तरीके से बोर्ड की जगहों पर काबिज है उन्हें कानूनी रुप से लीज दी जा रही है। लुधियाना सहित पूरे पंजाब में हमारे बेहतरीन काम चल रहे है।
Share this content: