पंजाब वक्फ बोर्ड की उपलब्धि, माननीय कोर्ट के निर्देशों पर 33 कनाल 11 मरले जमीन का कब्जा लिया

- पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों को कब्जा मुक्त करवाना और रेवेन्यू बढ़ाना ही मेरा मुख्य लक्ष्य : फारुकी

0
120
IMG-20230518-WA0029 पंजाब वक्फ बोर्ड की उपलब्धि, माननीय कोर्ट के निर्देशों पर 33 कनाल 11 मरले जमीन का कब्जा लिया

जालंधर। पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा होने की बातें आम सुनने को मिलती है लेकिन अब लगातार पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों को कानून अनुसार खाली करवाया जा रहा है। एडमनिस्ट्रेटर पंजाब वक्फ बोर्ड श्री एमएफ फारुकी की योग्य अगुअाई में पंजाब वक्फ बोर्ड की बेश्कीमती जमीनों को खाली करवाने के पर्यास लगातार जारी है। इसी कड़ी के तहत जिला जालंधर के तहसील शाहकोट के गांव खानपूर राजपूता में 33 कनाल 11 मरले जमीन का कब्जा पंजाब वक्फ बोर्ड ने 17 मई को हासिल किया है। माननीय सिविल कोर्ट नकोदर की तरफ से जमीन का कब्जा लेने ेक लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट बीडीपीओ लोहियां मलकीत सिंह की जिम्मेदारी तय की गई थी, जिनके साथ पंजाब वक्फ बोर्ड के अधिकारी व राज्यस्व अधिकारी भी मौजूद रहे और शाहकोट पुलिस प्रभारी बलजीत सिंह की अपनी पुलिस पार्टी के साथ मौजूद रहे जिससे कोई घटना ना हो सके। गौरतलब है कि नकोदर के तत्कालीन अारसी शकील अहमद की तरफ से साल 2014-15 में कोर्ट में बेदखली का दावा बरखिलाफ अवैध कब्जाधारी के खिलाफ दायर किया गया था। इस मौके पर मोहम्मद लियाकत एस्टेट अफसर, मनसूर अली रेंट कुलेक्टर, सरकारी अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमनिस्ट्रेटर/एडीजीपी एमएफ फारुकी आईपीएस ने बताया कि पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने के लगातार पर्यास किए जा रहे है। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से कोर्ट में भी वक्फ बोर्ड का पूरा कानूनी पक्ष रखा जा रही है। भविष्य में जिन लोगों ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे किए है उन्हें कानूनी तौर पर खाली करवाने के पर्यास किए जाएंगे और उन्हें पट्टेदार बनाकर वक्फ बोर्ड का रेवेन्यू बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से लोगों की बेहतरी के लिए काम किए जाएंगे ताकि बोर्ड से जुड़े हुए लोगों को उसका सीधा फायदा मिले और पंजाब वक्फ बोर्ड की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाया जाएगा। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here