अल्पसंख्यक समाज में सेवा के लिए जब्बार खान और मोबीन अहमद सम्मानित

0
103

Jalandhar :

अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को पढ़ाई और स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रेरित करने, उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने, गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता करने, खूनदान कैंप में सहयोग देने तथा जरूरतमंद लड़कियों की शादी में सहयोग करने जैसे सराहनीय सामाजिक कार्यों के लिए समाज सेवी और सीनियर नेता जब्बार खान और मोबीन अहमद को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

यह सम्मान गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल की ओर से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल IAS, राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल, विधायक बलकार सिंह, पुलिस कमिश्नर धन्नप्रीत कौर IPS, एडीसी अमनिंदर कौर PCS और एडीसी नवदीप PCS कौर विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने जब्बार खान और मोबीन अहमद द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे समाज सेवी लोगों की मेहनत से ही समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।

IMG-20260127-WA0015-1024x683 अल्पसंख्यक समाज में सेवा के लिए जब्बार खान और मोबीन अहमद सम्मानित
IMG-20260127-WA0014-1024x683 अल्पसंख्यक समाज में सेवा के लिए जब्बार खान और मोबीन अहमद सम्मानित

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here