पंजाब से हज यात्रा पर जाने वाले 293 लोगों के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड ने जारी किया 3 लाख का फंड

- गर्मी के मद्देनजर हज पर जाने वालों को छतरी, बैग मुहैया करवाया जाएगा

0
137
1004-MF-Faruki पंजाब से हज यात्रा पर जाने वाले 293 लोगों के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड ने जारी किया 3 लाख का फंड

Jalandhar, 16 May

पंजाब से इस बार 293 लोग हज यात्रा पर जा रहे है। जिनके लिए मंगलवार को जिला मालेरकोटला में टीकाकरन कैंप का अायोजन करते हुए अाखिरी काम पूरा किया गया। मंगलवार को ही पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से हज यात्रा पर जाने वालों के लिए 3 लाख रुपए का फंड जारी करते हुए प्रत्येक हाजी को सामान मुहैया करवाया जाएगा जिससे उन्हें सुविधा मिले। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमनिस्ट्रेटर कम एडीजीपी आईपीएस अधिकारी एमएफ फारुकी ने बताया कि हज पर जाने वालों को गर्मी के मौसम के चलते 1-1 छतरी और बैग मुहैया करवाया जाएगा जिससे वह हज के दौरान अपना जरूरी सामान उसमें रख सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में मुस्लिम समुदाय की बेहतरी के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड हमेशा तैयार है और बेहतर काम कर रहा है। 21 मई से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हज पर जाने वाले श्रद्धालुओं की पहली फ्लाइट रवाना होगी। इस बार पंजाब से 156 पुरुष, 137 महिलाओं समेत कुल 293 लोग हज पर जाएंगे। जिला मालेरकोटला में हज पर जाने वालों के लिए टीकाकरन कैंप में उन्हें पोलियो ड्रॉप्स और दिमागी बुखार के टीके लगाया गया। इससे पहले मालेरकोटला में ही 2 ट्रेनिंग कैंप लगाए जा चुके है।

  • किस जिले के कितने लोग जाएंगे हज करने
    अमृतसर 7, बरनाला 6, बठिंडा 2, श्री फतेहगढ़ साहिब 1, होशियारपुर 7, जालंधर 25, कपूरथला 8, लुधियाना 39, मालेरकोटला 150, मानसा 2, मोहाली 23, शहीद भगत सिंह नगर 1, पठानकोट 1, पटियाला 9, रुपनगर 2, संगरूर 8, तरनतारन 2 सहित कुल 293 लोग हज पर जाएंगे। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here