भास्कर न्यूज | जालंधर
देश की पुरानी और ऐतिहासिक दरगाह ख्वाजा इमाम नासिर में दो दिवसीय 1113वां उर्स मुबारक सोमवार रात संपन्न हुआ। इस मौके पर जिला मालेरकोटला से कव्वालों ने सूफियाना माहौल में सभी का समय बांधा। पंजाब का बोर्ड जालंधर के स्टेट अफसर नदीम अहमद खान ने बताया कि पंजाब का बोर्ड के सीईओ शौकत अहमद पारे, अध्यक्ष मोहम्मद ओवैस की अगुवाई में हर साल की तरह दो दिवसीय उर्स मनाया गया। जिसमें पंजाब सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु दरगाह में जियारत करने पहुंचे। पंजाब वक्फ बोर्ड की ओर से लोगों के स्वागत के लिए बेहतर इंतज़ाम किए गए हैं। सुबह से ही दरगाह परिसर में चहल-पहल बनी हुई थी और श्रद्धालु चादरपोशी व दुआओं में शामिल हुए। लोगों की तरफ से चद्दर पोशी की गई।
साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की गई, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस मौके पर नामचीन और बेहतरीन क़व्वालों को आमंत्रित किया, जिन्होने अपने कलाम से दरगाह में रूहानी माहौल बनाया।
इस मौके पर शहर से सभी धर्म से लोगों ने पहुंचकर दुआ मांगी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। दरगाह कमेटी के सदस्यों ने बताया कि उर्स का मकसद आपसी सद्भाव, इंसानियत और सूफी परंपरा के पैगाम को आगे बढ़ाना है।
उर्स की अंतिम शाम को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है और देर रात तक दरगाह में अकीदतमंदों की मौजूदगी रहने की संभावना है।
इस मौके पर आरसी समसुल कमर, आरसी अनवर अहमद खान, आरसी सलीम बहादुर, आरसी शकील अहमद, सीनियर कांग्रेसी नेता जब्बार खान, अमजद अली खान, मोहम्मद अकबर अली, शमशेर सिद्दीकी, मोहम्मद शहजाद, शहजाद सलमानी पिंकी, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद नवाब, राशिद अली, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद कमालुद्दीन, विशाल, मोहम्मद बदरुल मौजूद रहे।
Share this content:


