Ludhiana ( ) आज यहां शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रही जमात मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंजाब के शाही इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की ओर से एक समारोह के बीच मुस्लिम बिटिया के चेहरे से निक़ाब हटाने की हरकत को शर्मनाक बताते हुए मुख्यमंत्री बिहार की कड़े शब्दों में निंदा की। मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने ओहदे और उम्र का लिहाज बिल्कुल नहीं रहा है उनका यह व्यवहार उनके अंदर छुपी हुई मुस्लिम दुश्मनी को दर्शा रहा है अगर उन्हें अपने प्रदेश के अल्पसंख्यकों से इतनी ही नफरत है तो फिर वह अपनी पार्टी और अपने लोगों के साथ सेक्युलरिज्म का ढोंग रचना छोड़ दें शाही इमाम पंजाब ने कहा कि किसी भी कीमत पर उनकी इस नापाक हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता यह हरकत उन्होंने सिर्फ एक बिटिया के साथ ही नहीं की बल्कि दुनिया के सबसे बड़े धर्म इस्लाम की आस्था को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ हर एक बेटी चाहे वह किसी भी जाति से और धर्म से संबंध रखती है का अपमान किया है उन्होंने कहा कि जो लोग नीतीश जी की सिर्फ इसलिए हिमायत करते हैं कि वह मुख्यमंत्री हैं तो उन्हें एक दफा अपने घर की बहू बेटियों की ओर भी देखना चाहिए, शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि यह हमारी ओर से यह निंदा और विरोध राजनीतिक नहीं है वास्तविक है शाही इमाम पंजाब ने कहा सामाजिक और धार्मिक लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह बिहार के मुख्यमंत्री की इस नापाक हरकत का संज्ञान ले और बेटियों की इज्जत उनके सम्मान के साथ कभी भी किसी भी परिस्थिति में समझौता ना करें शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह पंजाब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अदालत में मुकदमा दायर करेंगे ताकि दोबारा कभी किसी और बेटी के साथ यह हरकत कोई और राजनेता या कोई भी बड़ा पद पर बैठा हुआ व्यक्ति ना कर सके शाही इमाम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति का किसी बड़े पद पर आसीन होने का मतलब यह नहीं है कि वह समाज धर्म या कानून से ऊपर हैं शाही इमाम पंजाब मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने मांग की के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फौरन बिना किसी शर्त के माफी मांगनी चाहिए।
Share this content:


