15 दिसंबर 2025, जालंधर।
केंद्र सरकार के अंडर चलने वाले भारत सेवक समाज चेन्नई की तरफ से वोकेश्नल ट्रेनिंग कोर्स करवाया जा रहा है। यह एक नेशनल डेवलपमेंट एजेंसी है जिसका मुख्य उद्देश्य अाम लोगों को स्किल मुहैया करवाकर नौकरियां प्रदान करना है, खास कर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को इसके लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरु हरगोबिंद अस्पताल बस्ती शेख में डिपार्टमेटं अाफ फिजिओथैरिपी सेंटर के डॉ. एनए हकीम ने बताया कि केंद्र सरका के अंडर चलने वाले डिपार्टमेंट की तरफ से युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए यह कोर्स करवाया जाता है ताकि वह स्किल हासिल करके खुद का व्यवसाय शुरू कर सके। भारत सेवक समाज चेन्नई द्वारा वोकेश्नल ट्रेनिंग कोर्स करवाया जाता है और यह नेशनल डेवलपमेंट एजेंसी है जिसे केंद्र सरकार प्रमोट करती है। उन्होंने बताया कि यह कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक के है।
इस दौरान स्टूडेंट अाफताब की तरफ से कोर्स पूरा करने पर उसे सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जिसने 1 साल का फिजिऔथैरिपी टेक्निशियल कोर्स पूरा किया। इस मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट जनरल सेक्रेटरी जब्बार खान भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद स्टूडेंट्स जो अपना काम करना चाहते है उन्हें इसके लिए अागे अाकर एडमिशन लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अल्पसंख्यकों में लगातार इस कोर्स को करवाने के लिए जागरुकता पैदा कर रहे है ताकि जो स्टूडेंट्स 12वीं पास है वह इसे करने के बाद खुद का काम शुरू कर सकें। इस मौके पर मोहम्मद मुस्तकीम भी मौजूद रहे।
Share this content:


