जालंधर।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई पर हमले की कोशिश करने के खिलाफ खिलाफ वीरवार को आप ने तीखा प्रदर्शन किया। श्री गुरु रविदास चौक में आप के एससी विंग की जिला प्रधान पार्षद शबनम दुग्गल की तरफ से बीजेपी और वकील राकेश किशोर के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान विशेष रुप से एससी विंग के पंजाब प्रधान पूर्व विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी, जरनैल सिंह दोआबा जोन प्रधान भी पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में अाप के पदाधिकारी और वालंटियर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह संविधान पर हमला है, सीजेआई पर हमला करने की कोशिश कायरा का सबूत है, जब देश में सीजेआई पर हमला हो सकता है तो अाम व्यक्ति कैसे सुरक्षित रह सकता है। इस दौरान आप ने केंद्र की भाजपा सरकार भी काफी तीखा शब्दीय हमला किया। उन्होंने कहा कि वकील का व्यवहार पेशेवर नैतिकता, शिष्टाचार और सुप्रीम कोर्ट की गरिमा का गंभीर उल्लंघन है। इस मौके पर पूर्व विधायक पवन टीनू, पार्षद शबनम दुग्गल, आप नेता अयूब खान, प्रवीन, लक्की, सोमलाल, कीमती भगत, अजय दुग्गल, मोहम्मद अाजाद, हलीम कलेर मौजूद रहे। गौर है कि 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के अंदर सीजेआई गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की गई थी, जूता सीजेआई तक नहीं पहुंच सका था। घटना के समय सीजेआई की बेंच एक मामले की सुनवाई कर रही थी। सुरक्षाकर्मियों ने वकील को पकड़कर बाहर किया।
Share this content: