पंजाब के पूर्व सांसद केपी के इकलौते बेटे की मौत, जालंधर में बेकाबू कार ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी

0
259

जालंधर। पंजाब के जालंधर में 4 गाड़ियों की भीषण टक्कर में पूर्व सांसद व वरिष्ठ अकाली नेता मोहिंदर सिंह केपी के इकलौते बेटे रिच्ची केपी (36) की मौत हो गई। इसके अलावा 2 कार सवारों को भी गंभीर चोटें लगी हैं। ये हादसा शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन के माता रानी चौक के पास हुआ है। घटना के वक्त मोहिंदर सिंह केपी अपने घर में मौजूद थे।
रिच्ची माडल टाउन के माता रानी चौक के पास अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी (PB-08-AT-0001) में जा रहे थे। रिच्ची की गर्दन का मनका टूट गया और उनके सिर और अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई थीं। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद क्राइम सीन से क्रेटा कार चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। हालांकि उसकी पहचान हो गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं, इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरी घटना साफ नजर आ रही है।
तेज रफ्तार क्रेटा ने सामने से फॉर्च्यूनर को मारी टक्कर: मोहिंदर सिंह केपी के रिश्तेदार अमरीक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के अनुसार करीब 10.54 पर एक तेज रफ्तार क्रेटा गाड़ी मॉडल टाउन से माता रानी चौक की ओर आ रही थी। वहीं, फॉर्च्यूनर सवार रिच्ची माता रानी चौक से मॉडल टाउन मार्केट की ओर आ रहे थे। जब उनकी गाड़ी डब शॉट कैफे के पास पहुंची तो तेज रफ्तार क्रेटा ने सामने से उन्हें टक्कर मार दी।

images-1 पंजाब के पूर्व सांसद केपी के इकलौते बेटे की मौत, जालंधर में बेकाबू कार ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी


फॉर्च्यूनर से सीधी टक्कर, रिच्ची की मौत: इसी दौरान गली में खड़ी एक ग्रांड विटारा गाड़ी भी क्रेटा और फॉर्च्यूनर की चपेट में आ गई और वह शोरूम की रेलिंग पर चढ़ गई। जहां उसने रेलिंग तोड़ते हुए गुरविंदर नाम के टैक्सी चालक को टक्कर मारी और फिर पास में खड़ी उसकी अर्टिगा गाड़ी से भी भीड़ गई। ये सब कुछ केवल 5-6 सेकेंड के बीच हुआ। घटना में फॉर्च्यूनर सवार रिच्ची को गंभीर चोटें आईं थी, जिसे आसपास के लोगों की मदद से ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटेल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Jalandhar-Accident-860x484-1 पंजाब के पूर्व सांसद केपी के इकलौते बेटे की मौत, जालंधर में बेकाबू कार ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी

हादसे के बाद नौकर को करवाया फोन
रविवार को सुबह सामने आए CCTV के अनुसार ये हादसा सटीक 10.55 बजे हुआ है। अमरीक सिंह ने बताया कि देर रात को घर के नौकर हरि के फोन पर रिच्ची ने फोन करवाया था, जब हादसा हुआ तभी महेंद्र सिंह केपी खुद पारिवारिक सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से रिच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। लेकिन डॉक्टर द्वारा वहां पर इलाज दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि रिच्ची की बहन और उनके रिश्तेदार विदेश में रहते हैं। जिनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।

2025_9image_08_58_353384216roadaccident पंजाब के पूर्व सांसद केपी के इकलौते बेटे की मौत, जालंधर में बेकाबू कार ने फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी

रविवार को सुबह क्राइम सीन पर जांच के लिए पहुंचे कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी नरेश डोगरा ने कहा- देर रात सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि 4 गाड़ियों में टक्कर हुई है।
डीसीपी डोगरा ने कहा- तीन गाड़ियां मौके पर राउंडअप कर ली गई हैं। क्रेटा कार के मालिक की पहचान शेखा बाजार के कारोबारी प्रिंस के रूप में हुई है। जोकि शान इंटरप्राइजेज का मालिक है। घटना के वक्त प्रिंस के साथ उसका परिवार भी था।
वहीं, इस हादसे में ग्रैंड विटारा में मौजूद पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर में मौजूद महेंद्र सिंह केपी के बेटे रिच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। एक सीसीटीवी मिला है, जोकि काफी धुंधला है। एरिया के अन्य सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर हादसे के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।

रिच्ची ने वकालत की पढ़ाई की थी, शांत स्वभाव था
रिच्ची केपी के दोस्त सेवक सिंह ने कहा- रिच्ची तेज गाड़ी नहीं चलाता था और वह शांत स्वभाव का था। उसने वकालत की पढ़ाई कर रखी थी। वह ज्यादा रात तक घर से बाहर नहीं रहता था। क्राइम सीन से आसपास करीब 50 फीट के एरिया में कारों के क्षतिग्रस्त हुए पुर्जे पड़े हुए थे। कई पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने रिच्ची की मौत पर केपी परिवार से अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here