जालंधर, 5 सितम्बर () – बाढ़ से प्रभावित पंजाब के जिलों तक राहत पहुँचाने के लिए मुस्लिम संगठन नवांशहर लगातार सक्रिय है। शुक्रवार को मुस्लिम संगठन पंजाब यूनिट नवांशहर के जिला प्रधान मोहम्मद निजाम, मुस्लिम संगठन के जिला वाइस प्रधान मोहम्मद इकरार, और संगठन के जिला नवांशहर जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद शाहिद सलमानी व संगठन की पुरी टीम सात गाड़ियों में राशन और जरूरी सामान लेकर जालंधर पहुँची, जहाँ इसे सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित जिला गुरदासपुर के लिए रवाना किया गया।
राहत सामग्री को दिखाई गई हरी झंडी
मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने नवांशहर से पहुंची बाढ़ राहत सामग्री की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री को बाढ़ प्रभावित जिला गुरदासपुर के लिए रवाना किया। इसमें आटा, चावल, दाल, सूखा दूध, पीने का पानी और अन्य जरूरी सामग्री शामिल थी।
ईद मिलादुन्नबी पर निभाया वादा
मुस्लिम संगठन पंजाब प्रधान एडवोकेट नईम खान ने कहा, “हमने वादा किया था कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हम बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करेंगे। आज नवांशहर की टीम सात गाड़ियों में राहत सामग्री लेकर पहुँची है, जिसे सबसे ज्यादा प्रभावित गुरदासपुर के लिए भेजा गया।”
वहीं मुस्लिम संगठन पंजाब के चेयरमैन सैय्यद अली, व संगठन के जनरल सेक्रेटरी मजहर आलम ने कहा कि आज से राहत सामग्री विभिन्न जिलों के लिए रवाना किए गए हैं। 7 सितंबर को जालंधर ईदगाह से बड़ी तादाद में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजी जाएगी।
बड़ी संख्या में समाजसेवियों की मौजूदगी
इस अवसर पर मुस्लिम संगठन जिला नवांशहर के प्रधान मोहम्मद निज़ाम, वाइस प्रधान मोहम्मद इकरार, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद शाहिद सलमानी के साथ डॉ. अशरफ, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इस्माइल, मोहम्मद इस्तखार, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद कामिल, गुरप्रीत सिंह, सोहेल खान, मोहम्मद समीर, मोहम्मद नौशाद सैफी, मोहम्मद ताहिर, मोहम्मद रियाजुद्दीन, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद गज्जू पठान, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद मेहरबान, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद नूर, मोहम्मद गुलजार समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए।
Share this content: