लुधियाना,25 अगस्त ( ) कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी 2027 के चुनाव जीतने व पार्टी को ज़मीन स्तर पर और मजबूत करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कई बड़े अभियान चलाए गए एवं चलाए जा रहे है। कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए “संगठन सृजन अभियान” के तहत पार्टी के कर्मठ नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल द्वारा “संगठन सृजन अभियान” को गति देने के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट मोहम्मद गुलाब पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए पंजाब के जिला खन्ना का ऑब्ज़र्बर नियुक्त किया गया है। यहाँ बताना जरूरी है कि मोहम्मद गुलाब को चुनावों से पहले कई जिलों व प्रदेशों में पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी है जिस पर वह पूरी तरह खरे उतरे है। उनकी पार्टी प्रति वफादारी एवं ईमनदारी के मद्देनज़र एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। मोहम्मद गुलाब ने सौंपी गई जिम्मेदारी को पहले से भी अधिक मेहनत,वफादारी व ईमानदरी से निभाने का पार्टी आलाकमान को भरोसा देते हुए पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल,पंजाब अध्यक्ष अमरिंद्र सिंह राजा वड़िंग सहित समस्त आलाकमान का धन्यवाद किया है। श्री गुलाब द्वारा जारी प्रेस बयान में दावा किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े पैमाने पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाएगी।
Share this content:


