जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शहरी विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत आज वार्ड नंबर 40 के दिओल नगर क्षेत्र में ₹8 लाख 25 हज़ार की लागत से पार्कों और सड़कों के निर्माण कार्यों की शुरुआत हुई। इस कार्य की आधारशिला कैबिनेट मंत्री श्री महिंदर भगत के सुपुत्र अतुल भगत और जालंधर के माननीय मेयर वनीत धीर द्वारा रखी गई। इस अवसर पर ज़िला प्लानिंग बोर्ड जालंधर के सदस्य और आम आदमी पार्टी के ज़िला मीडिया प्रभारी श्री संजीव भगत भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
महिंदर भगत (कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम लोगों को बेहतर सड़कें, हरे-भरे स्थान और स्वच्छ वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वार्ड नंबर 40 में आज शुरू हुए कार्य जनता की पुरानी मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। हमारा लक्ष्य है कि हर वार्ड तक विकास पहुंचे।”
🗣️ अतुल भगत ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की सुविधाओं को बढ़ाना और आधारभूत ढांचे को मजबूत करना है। यह काम केवल शुरुआत है। वार्ड नंबर 40 को एक मॉडल वार्ड बनाने की योजना है। मैं मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान और कैबिनेट मंत्री श्री महिंदर भगत का धन्यवाद करता हूं जो हमेशा जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।”
इस मौके पर मौजूद प्रमुख व्यक्ति अमित सुमन (ब्लॉक प्रधान), गुलज़ारी लाल (सचिव), नरेश कुमार (सचिव), शिव कमल सैंटा, मनजीत कौर, सुभाष भगत गोरिया, कुलदीप भगत मौजूद रहे।
Share this content: