जालंधर:
जिला कांग्रेस प्रधान वह पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी की तरफ से नवनियुक्त जनरल सेक्रेटरी माइनॉरिटी डिपार्मेंट पंजाब जब्बार खान और जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट मोबीन अहमद को कांग्रेस भवन में विशेष सम्मानित किया। वीरवार को कांग्रेस भवन में जिला प्रधान राजिंदर बेरी की अगुआई में अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट की मीटिंग हुई। पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि चुनावों से पहले कांग्रेस अपने सभी सैल और डिपार्टमेंट को एक्टिव कर रही है, इस लिए अल्पसंख्यक डिपार्टमेंट की तरफ से इसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए अब लगातार लोगों को जागरुक करने के साथ कांग्रेस की मीटिंगों में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों की मुश्किलों को हमेशा कांग्रेस की तरफ से प्रमुख्रता से हल किया गया है। जब्बार खान ने कहा कि आप की सरकार में जालंधर के मुस्लिम समुदाय को पूरी तरह से इग्नोर किया गया है। पंजाब वक्फ बोर्ड में पहली बार है कि जालंधर से एक भी मुस्लिम सदस्य को नहीं लिया गया है और साथ ही मुस्लिम वेल्फेयर और डेवलपमेंट बोर्ड का गठन ना करना भी गलत है। उन्होंने कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड के पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर को बदलना सरकार का बेहद गलत फैसला था। लेकिन अब फिर से वक्फ बोर्ड पूरे पंजाब का ना होकर सिर्फ एक जिले मालेरकोटला तक ही सीमित कर दिया गया है। मोबीन अहमद ने कहा कि मुस्लिम समुदाय की कई डिमांड है जिन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है इसमें ईदगाह गुलाबदेवी रोड की डेवलपमेंट जिसे खुद मुख्यमंत्री की तरफ से ईद की नमाज में एलान किया था और इमाम नासिर दरगाह का रखरखाव और डेवलपमेंट को लेकर कोई फंड जारी नहीं किया गया है। इस मौके पर अरशद खान, मोहम्मद गुलनवाज, मोहम्मद गुलफ़ाम मौजूद थे।
Share this content: