जालंधर, 30 अप्रैल (प्रेस): वक्फ संशोधन एक्ट 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर आज रात खांबड़ा में मुसलमानों ने आज अपने हाथों और सिर पर काली पट्टियां बांधी, अपने घरों की बिजली बंद करके ‘बत्ती गुल प्रदर्शन’ में भाग लिया और वक्फ एक्ट के खिलाफ विरोध दर्ज किया।
इस अवसर पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला प्रधान मोहम्मद मजहर आलम मजाहिरी के नेतृत्व में आज जालंधर के खांबड़ा में मुसलमानों ने बिजली बंद करके “मोदी सरकार मुर्दाबाद, काला कानून वापस लो ” के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यह कानून संविधान की मूल भावना का उल्लंघन है। मुसलमान किसी भी हालत में इस एक्ट को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता। जमीयत उलेमाए हिंद पंजाब के हर गली मोहल्ले से इस कानून के खिलाफ आवाज उठाएगी।
मजहर आलम मजाहिरी ने कहा कि हम वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को स्वीकार नहीं करते हैं। हमें सुप्रीम कोर्ट से काफी उम्मीदें हैं। मुझे उम्मीद है कि यह हमारे पक्ष में होगा।
Share this content: