लुधियाना,25 अप्रैल । कश्मीर के पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद समस्त विश्व में आक्रोश फैला हुआ है। हर वर्ग धर्म-जाति के लोग आतंकवाद तथा पाकिस्तान के खिलाफ सड़कों पर उतरकर रोष ज़ाहिर कर रहे हैं। आतंकवादियों के इस कायरता से भरपूर कृत से विश्व में उबाल उठा हुआ है और वे भारत सरकार से अपील कर रहे हैं कि सख्त कदम उठाते हुए आतंकवाद को निस्तेनाबूत किया जाए व पाकिस्तान के साथ संबध खत्म किए जाएँ । पहलगाम की इस दुखद घटना से तिलमिलाए भारत के मुसलमान भी इसका विरोध कर रहे हैं और आतंकवाद के खात्मे की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को स्थानीय फोकल प्वाइंट क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाज सेवक मोहम्मद गुलाब के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने पाकिस्तान तथा आतंकवाद के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया । इस रोष प्रदर्शन दौरान मोहम्मद गुलाब ने कहा कि भारत का हरेक सच्चा मुस्लमान वतन परस्त है जिसने जंग-ए -आज़ादी में बड़ी संख्या में शाहदतें दी है। पहलगाम में घटित दुखदाई घटना को एक समुदाय से जोड़ना उचित नहीं है। मुस्लमान कभी किसी के धर्म के विरुद्ध नहीं होता और आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। कश्मीर के पहलगाम में बेकसूर पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा के गई निर्मम हत्या पर राजनीतिज्ञों को लाशों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए यह बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर के मुसलमानों द्वारा जहाँ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है वहीं इंसानियत को ज़िंदा रखते हुए पर्यटकों की इमदाद भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत का शांतमयी माहौल खराब करने एवं हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे में कड़वाहट पैदा करने वालों को अपनी ओछी हरकतों से बाज़ आना चाहिए । मोहम्मद गुलाब ने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिना देरी पहलगाम के शहीदों के परिवारों को इनसाफ दिलाने के लिए योग्य व पुख्ता कदम उठाए जाएँ तथा भारत विरोधी पाकिस्तान को सबका सिखाया जाए व भारत के गृह मंत्री को नैतिकता के आधार पर अपने पद से स्तीफा देना चाहिए । इस अवसर पर अब्दुल गफ्फार,मोहम्मद यासीन,गुलाम मुस्तफा,सद्दाम हुसैन,अनवर खान,जाबिर रज़ा,शाकिर अली,मनुद्दीन,सादिक अली,व तरमाने आदि मुख्य तौर पर शामिल थे।
Share this content: