पहलगाम के कातिलों को सरे बाजार फांसी दी जाए : शाही इमाम पंजाब

0
368

लुधियाना 23 अप्रैल ( ) कश्मीर के पहलगाम में बीती दिन हुए सैलानियों पर आतंकवादी हमले की पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे इंसानियत के लिए शर्मनाक बताया है कश्मीर में आतंकी हमले के खिलाफ आज यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर आतंकवाद का पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया गया और इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के साथ हमदर्दी का इजहार किया गया। इस मौके पर शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उस्मान लुधियानवी ने कहा का धर्म पूछ कर बेकसूर लोगों को मारना कायरतापूर्ण है उन्होंने कहा कि कुरान पाक में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि किसी एक भी बेकसूर इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है उन्होंने कहा कि अपने आप को मुसलमान कहने वाले यह आतंकवादी किसी कीमत पर इस्लाम के पैरोंकार नहीं हो सकते यह देशभर में मुसलमान और हिंदुओं में नफरत फैलाने की ना सिर्फ एक साजिश है बल्कि निहत्ते सैलानियों के खिलाफ किया गया एक घिनौना कार्य है जिसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी शाही इमाम ने कहा कि इसकी सिर्फ जांच ही नहीं होनी चाहिए बल्कि जालिमों को सरे बाजार फांसी दी जानी चाहिए शाही इमाम ने कहा कि हम सबको एकता बनाकर रखनी है

IMG-20250423-WA0064 पहलगाम के कातिलों को सरे बाजार फांसी दी जाए : शाही इमाम पंजाब

क्योंकि आतंकवाद का मकसद एकता और अखंडता को तोड़ना ही है उन्होंने कहा की बदकिस्मती के साथ 1947 में पाकिस्तान की स्थापना की गई और तब से अब तक वह एक अच्छा पड़ोसी नहीं बन सका इस पड़ोसी ने हमेशा ही साजिश रची हैं जिसका नतीजा यह है कि वह खुद भी आज नफरत की आग में झुलस रहा है शाही इमाम ने कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाए इस आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों को एक-एक करोड़ रूपया सहायता राशि दी जाए और रचे गए इस षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाए ताकि कश्मीर में जो सदभावना का माहौल बना हुआ था उसे दोबारा से स्थापित किया जा सके उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता इसलिए ऐसे नाजुक समय में हम सभी लोगों को सियासत करने की बजाय दुश्मन का मुकाबला करने और पीड़ितों का दुख बांटने कि और कदम बढ़ाना चाहिए ।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here