ईद के मौके पर जालंधर की ईदगाह में सभी धर्म के लोग हुए एकजुट, देश में अमन शांति और आपसी भाईचारे की मांगी दुआ

0
184

Jalandhar : ईदगाह गुलाब देवी रोड में ईद के मौके पर राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों ने ईदगाह पहुंचे। ईदगाह में 9 बजे मौलाना मुरशिद अालम की अगुआई में सभी ने ईद की नमाज अदा की। ईद के इस मौके पर मौके पर MP चरणजीत सिंह चन्नी सहित ADGP एमएफ़ फारुकी, पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, पंजाब सफाई कमिशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, प्रदीप खुल्लर वाइस प्रेजिडेंट बीजेपी, विंकल कुमार भी पहुंचे। ईद के मौके पर पूरे शहर में हर्षोल्लास के साथ मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा की गई। ईद की नमाज को लेकर नगर निगम की तरफ से साफ सफाई और पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। इसके अलावा ईदगाह के प्रधान नासिर सलमानी, ईदगाह सुन्नी जामा मस्जिद के प्रधान एडवोकेट नईम खान, सीनियर कांग्रेसी नेता जब्बार खान, वाजिद सलमानी, सिकंदर शेख, अलाउदीन चांद, अली हसन सलमानी, ग्यूर सलमानी, मोहम्मद सलीम अहमद, वसीम सलमानी, वसीम अंसारी, अयाज सलमानी मैक्स, मेहताब अालम, सरफराज खान, नासिर खान व अन्य बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

  • इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल जिनके बीच जालंधर वेस्ट उप-चुनाव में काफी वाद-विवाद देखने को मिला था। ईद की नमाज खत्म होने के बाद जब सभी एक दूसरे के गले मिल कर बधाई दी।
IMG-20250331-WA0099-1024x683 ईद के मौके पर जालंधर की ईदगाह में सभी धर्म के लोग हुए एकजुट, देश में अमन शांति और आपसी भाईचारे की मांगी दुआ

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here