जालंधर। सोमवार को देश भर में ईद उल फितर की नमाज अदा की जाएगी। जिसे लेकर पंजाब वक्फ बोर्ड सहित मस्जिद कमेटियों की तरफ से सभी प्रबंध मुकम्मल किए जा रहे है। जालंधर की सबसे बड़ी और पुरानी ईदगाह गुलाबदेवी रोड में पंजाब वक्फ बोर्ड की अगुआई में ईद की नमाज अदा की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए जालंधर के एस्टेट अफसर मोहम्मद गुलजार ने बताया कि ईदगाह का सारा निजाम पंजाब वक्फ बोर्ड के अंडर चल रहा है। यह सीधे रुप से वक्फ बोर्ड के अंडर है इस लिए ईदगाह में ईद की नमाज को लेकर वक्फ बोर्ड की तरफ से प्रबंध पूरे किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि ईदगाह के अंदर और बाहर साफ-सफाई के साथ पानी की समस्या ना हो इसका इंतजाम भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया की ईद की नमाज को लेकर फिल्लौर से वक्फ बोर्ड के इमाम मुरशद अालम को जिम्मेदारी दी गई है जिनकी तरफ से नमाज पढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ईदगाह अब पंजाब वक्फ बोर्ड के अंडर है। गौर है कि ईदगाह में किसी भी राजनीति गतिविधियों को खत्म करने के लिए वक्फ बोर्ड की तरफ से इंतजाम किए जा रहे है।
Share this content: