चंडीगढ़ : पंजाब के मुसलमानों की शिक्षा, आर्थिक स्थिति और कब्रिस्तानों की समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के नेशनल कोऑर्डिनेटर और छत्तीसगढ़ के प्रभारी मोहम्मद गुलाब ने आज पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
इसमें मांग की गई कि पंजाब में मुस्लिम बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनवाने में बड़ी दिक्कत आ रही है। पंजाब सरकार के गजट में मुस्लिम समुदाय की कई जातियों के नाम दर्ज नहीं हैं, जिस वजह से विभागों के अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने से मना कर देते हैं। इसके कारण हजारों बच्चों को स्कूल-कॉलेजों में मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, और उन्हें स्कॉलरशिप भी नहीं मिलती क्योंकि सरकार की ओर से स्कॉलरशिप की राशि जारी नहीं की जाती। इस वजह से कई बच्चे आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।
मोहम्मद गुलाब ने कब्रिस्तान की मांगों पर ध्यान आकर्षित करते हुए गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से कहा कि अभी भी कई जिले ऐसे हैं जहां मुसलमानों को स्थायी रूप से कब्रिस्तान की जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है। न तो वक्फ बोर्ड की ओर से और न ही पंजाब सरकार की ओर से कोई पहल की गई है, जिससे लोग अपने परिजनों के शवों को उत्तर प्रदेश और बिहार ले जाने के लिए मजबूर हैं।
उन्होंने मांग की कि पंजाब के मुस्लिम हज यात्रियों को मक्का-मदीना की यात्रा के लिए हज कमेटी से मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पातीं, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मोहम्मद गुलाब ने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजाब में रहने वाले गरीब मुस्लिम परिवारों को भी घर उपलब्ध कराया जाए।
मोहम्मद गुलाब की मांगों पर गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि उनकी मांगें बहुत महत्वपूर्ण हैं और संबंधित विभागों को भेजकर जल्द समाधान कराया जाएगा।
Share this content: