जालंधर () आज पंजाब वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में होने वाली मीटिंग में मोहम्मद ओवैस को आखिरकार अध्यक्ष बनाया गया, मीटिंग पंजाब सरकार की तरफ से पहुंचे सेक्रेट्री गुरकीरत सिंह कृपाल की मौजूदगी में वोटिंग हुई जिसमें मेंबरों ने मोहम्मद ओवैस के हक में वोट किया।
मोहम्मद ओवैस मलेरकोटला के एक जाने-माने इंडस्ट्रियलिस्ट है स्टार इंपैक्ट्स कंपनी के मालिक हैं और ईमानदार दिन की खिदमत करने वालों में उनका नाम शुमार किया जाता है, इसी आधार पर पंजाब सरकार ने उन्हें वक्फ बोर्ड की कमान सौंपी है।
Share this content: