चंडीगढ़ं : पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब वक्फ बोर्ड का गठन कर दिया गया है, जिसे लेकर 20 फरवरी को मेंबरों की नियुक्ति का गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जिसमें इस बार मलेरकोटला से विधायक डॉ. जमील उर रहमान, पंजाब के बड़े कारोबारी मोहम्मद ओवैस सहित कई अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है। अब पंजाब वक्फ बोर्ड में चेयरमैन की दावेदारी के लिए विधायक डॉक्टर जमील उर रहमान, मोहम्मद ओवैस और डॉक्टर अनवर दौड़ में शामिल है। हालांकि इस बार पंजाब वक्फ बोर्ड में दोआबा खासकर जालंधर को पूरी तरह से इग्नोर किया गया है, जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय में लगातार रोग बढ़ता जा रहा है। क्योंकि जालंधर में आम आदमी पार्टी कि जब सरकार बनी थी साल 2022 में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने आपके समर्थन किया था इसके अलावा लोकसभा उपचुनाव और जालंधर बेस्ट उपचुनाव के दौरान भी मुस्लिम समुदाय ने आपके समर्थन दिया था लेकिन बावजूद इसके जालंधर से पहली बार है कि किसी मेंबर को नहीं लगाया गया है
Share this content: