बॉलीवुड स्टार SONU SOOD ने बिजनेसमैन LAKHWINDER SHAH को अबू धाबी में किया सम्मानित

- यूएसए सिटीजन लखविंदर शाह ने अमेरिका से जालंधर तक 34 दिनों में 20 देशों से 22 हजार किलोमीटर किया था सफर

0
93
लखविंदर शाह को सम्मानित करते हुए बालीवुड स्टार सोनू सूद।

30 जुलाई, जालंधर

अमेरिका के सिटीजन और सफल बिजनेसमैन लखविंदर सिंह शाह को अबू धाबी में हुए एक अवार्ड फंक्शन में सम्मानित किया गया। भारतीय फिल्मों के सफल अभिनेता सोनू सूद की तरफ से उन्हें अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मूल रुप से जालंधर के रहने वाले लखविंदर शाह ने दो साल पहले अपनी गाड़ी के जरिए अमेरिका से जालंधर तक सफर किया था। लखविंदर शाह ने बताया कि उनके लिए गर्व की बात है कि उन्होंने एक रिकार्ड कायम किया है। जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। उन्होंने कहा कि पंजाबी लोग हमेशा कुछ अलग करने में विश्वास रखते है और उन्होंने अमेरिका से जालंधर 22 हजार किलोमीटर ज्यादा सफर खुद ड्राइवर करते हुए यह रिकार्ड बनाया है। जिसे लेकर उन्हें अबू धाबी में सम्मानित किया गया है।
लखविंदर शाह ने बताया कि कोरोना काल में जब पूरी तरह से फ्री थे तब उन्होंने सोचा था कि क्यों ना जालंधर तक गाड़ी से सफर किया जाए। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग देशों की अप्रूवल लेनी शुरू की, करीब 2 साल तक लंबी प्रकिर्या में सभी अप्रूवल मिलने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी के माध्मय से खुद ड्राइव कर अमेरिका से सफर शुरू किया। उन्होंने करीब 34 दिनों में 20 देशों के होते हुए 22 हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करते हुए पाकिस्तान से वाघा बार्डर के जरिए होते हुए जालंधर पहुंचे थे। लखविंदर शाह ने बताया कि कैलेफोर्निया नंबर की कार देखकर लोग उनके पास अाकर जरूर पुछते थे। लखविंदर शाह ने बताया कि इस सफर में उन्हें सबसे ज्यादा लोगों का प्यार पाकिस्तान के लोगों से मिला। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में 13 से 14 दिन तक रहा। यहां पर प्रशासन और लोगों की तरफ से उन्हें भरपूर समर्थन दिया गया।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here