Punjab Waqf Board : मोगा के गांव आलमवाला कलां में 14 लाख से 4 कनाल का कब्रिस्तान खरीद कर मुहैया करवाया

- नेशनल हाईवे अथारिटी की तरफ से मौजूदा कब्रिस्तान की जमीन को एक्वायर करने के बाद लोगों को हुई थी परेशानी

0
518
कैप्शन : पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से खरीदी जगह के पैसे का चैक मुहैया करवाते हुए अारसी रवि खान।

मोगा, 11 जुलाई 2024

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार बेहतर काम कर रहा है। पिछले डेढ़ साल से पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से लगातार पार्दर्शिता के साथ मुस्लिम समुदाय की परेशानियों को दूर करने के िलए काम किया जा रहा है। पंजाब वक्फ बोर्ड मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तान करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वक्फ बोर्ड का यह प्राथमिक काम है कि वह कब्रिस्तानों की जगह को मुस्लिम समुदाय के लिए सुनिश्चित करे। इसके तहत जिला मोगा की तहसील बाघापुराना में मुस्लिम समुदाय की जरूरत को देखते हुए 14 लाख रुपए से नया कब्रिस्तान मुहैया करवाया गया है। एस्टेट अफसर मोहम्मद अासिफ ने बताया कि गांव के मुस्लिम समुदाय के पास 2 कनाल 3 मरले का कब्रिस्तान नेशनल हाईवे की तरफ से अपने प्रोजेक्ट को लेकर एक्वायर किया गया था, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे ही यह मामला वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी के ध्यान में अाया तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से निर्देश दिए कि वक्फ बोर्ड अपने फंड से स्थानीय लोगों को कब्रिस्तान मुहैया करवाएगा। जिसके बाद गांव अालमवाला कलां के लोगों को 14 लाख रुपए की कीमत में 4 कनाल का कब्रिस्तान मुहैया करवाया गया है, जिसकी रजिस्ट्री भी पंजाब वक्फ बोर्ड के नाम पर हो चुकी है। एडीजीपी एमएफ फारुकी ने बताया कि हमारा पहला काम मुस्लिम समुदाय के लोगों को कब्रिस्तान मुहैया करवाना है, इसके बाद मस्जिदों की देखरेख सहित एजुकेशन और मेडिकल हेल्थ सिस्टम को भी लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। एस्टेट अफसर अासिफ ने बताया कि इस कब्रिस्तान का फायदा बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय को होगा। गांव में करीब 35 से ज्यादा घर मुस्लिम समुदाय के है। उन्होंने बताया कि वक्फ बोर्ड की तरफ से 5 कनाल और जमीन स्थानीय मुस्लिम समुदाय को खरीद कर दी जाएगी जिसके करीब 20 लाख रुपए पास हो चुके है लेकिन कानूनी कारवाई के बाद यह प्रकिर्या पूरी होगी। इस मौके पर रेंट कलेक्टर रवि खान सहित वक्फ बोर्ड के मुलाजिम मौजूद रहे।
गौर है कि इससे पहले पठानकोट की तहसील धारकलां में करीब 24 लाख और फिर जिला मोहाली की तहसील खरड़ में 18 लाख से ज्यादा की कीमत का कब्रिस्तान खरीद कर मुहैया करवाया गया है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here