नासिर सलमानी की घर वापसी भाजपा में हुए शामिल

0
112

jalandhar: आम आदमी पार्टी के नेता रहे नासिर सलमानी पूर्व माइनोरिटी कमीशन मैंबर (पंजाब सरकार) अपने साथी वाजिद सलमानी, कलीम सलमानी, शहजाद सलमानी, गयूर सलमानी के साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी आदरणीय विजय रुपानी, जालंधर सांसद sushil कुमार रिंकू, जालंधर वैस्ट के विधायक शीतल अंगुराल जी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए। गौर है कि नासिर सलमानी 2017 से पहले भी भाजपा में शामिल थे सुशील कुमार रिंकू के भाजपा की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ने पर कांग्रेस में शामिल हुए थे और पिछले साल bye election में वह सुशील कुमार रिंकू के साथ ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, जालंधर में राजनीतिक पार्टियों की उथल-पुथल के बीच मुस्लिम सामुदायिक भी काफी बंट चुका है लेकिन ज्यादातर मुस्लिम समुदाय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में है।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here