jalandhar :
पंजाब चैस एसोसिएशन की तरफ से शहर में 33वीं अंडर-17 नेशनल ओपन एंड गर्ल्स चैस चैंपियनशिप करवाई जा रही है। इस चैंपियनशिप में 21 से ज्यादा राज्यों के करीब 250 खिलााडी हिस्सा लेंंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब स्टेट चेस एसोसिएशन के प्रधान मुनीष थापर ने बताया कि 33वीं अंडर-17 नेशनल ओपन एंड गर्ल्स की तैयारियां अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। यह चैंपियनशिप डिस्ट्रिक चैस एसोसिशन जालंधर द्वारा 1 से 9 मई तक डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग कालेज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पहली बार पंजाब में लाइव गेम्स का भी ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। जिसका लुत्फ ऑनलाइन जैसे फॉलो चेस, लाइव प्लेटफार्म पर लिया जा सकता है।
इस प्रतियोगिता में ओपन कैटिगरी में तीन फीडे मास्टर, चार कैंडिडेट मास्टर, लड़कियों में तीन वूमेन कैंडीडेट मास्टर मुख्य रूप से भाग लेंगे। आल इंडिया चेस फेडरेशन का इस सत्र का यह पहला ऑफिशियल नैशनल है जिसमे अब सारे युवा खिताब के लिए दिमागी घोड़े दौड़ाएंगे। पंजाब में पहली बार इस आयोजन में 80 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होने बताया इस प्रतियोगिता के आधार पर ही आने वाले वर्ल्ड, एशियन, चैस चैंपियनशिप में अंडर-18 के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। प्रतियोगिता में भारत सिंह चौहान चेयरमैन फिडे एडवाइजरी बोर्ड मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे, उनके साथ ही डाक्टर विपनेश भारद्वाज हॉनरेरी सेक्रेटरी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन, नरेश शर्मा ट्रेजर ऑल इंडिया चैस फेडरेशन, अजीत कुमार वर्मा चेयरमैन चेस इन स्कूल प्रोग्राम मुख्य रूप से उपस्थित रहेगें। मुनीश थापर ने बताया कि हाल मे ही फरवरी में नैशनल अमैचर के बाद दो महीने कम अंतराल में ही इस साल पंजाब में दूसरी बार लगातार इस नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा हैं और इस से पंजाब में शतरंज का लगातार प्रमोशन हो रहा हैं। जिसमें खिलाड़ीयों के द्वारा पूरे ज़ोर शोर से भाग लिया जा रहा हैं।
Share this content: