BJP में शामिल हुए सांसद सुशील रिंकू और विधायक शीतल को Y कैटेगरी सिक्योरिटी, AAP सरकार ने की थी सुरक्षा में कटौती

0
31

भाजपा में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू और विधायक शीतल अंगुराल को ‘वाई कैटेगरी’ सुरक्षा मिली है। केंद्र सरकार ने उन्हें ‘वाई कैटेगरी’ सुरक्षा दी है। दोनों नेता जब बीजेपी में शामिल हुए उसके बाद से ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी थी। लेकिन अब उन्हें केंद्र सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है।

CRPF जवानों के कंधे पर होगी सांसद के सुरक्षा की जिम्मेदारी

सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब CRPF जवानों के कंधे पर होगी। सुशील रिंकू की सुरक्षा में 18 और विधायक शीतल अंगुराल की सुरक्षा में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। ये सभी जवान तीन शिफ्ट में दोनों नेताओं की सुरक्षा करेंगे।

सुशील रिंकू के भाजपा में शामिल होने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। सुशील रिंकू और शीतल अंगुराल का पुतला भी आप कार्यकर्ताओं ने फूंका था। साथ ही विरोध प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं के घरों की ओर जाती सड़क पर लगे साइनबोर्ड भी तोड़ दिए थे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here