एमबीडी नियोपोलिस जालंधर ने अपनी 11वीं वर्षगाँठ मनाई

0
44
IMG-20230427-WA0029-1024x678 एमबीडी नियोपोलिस जालंधर ने अपनी 11वीं वर्षगाँठ मनाई

जालंधर –
एमबीडी नियोपोलिस मॉल ब्रांड मिक्स स्ट्रैटेजिक लोकेशन के कारण लोगों के लिए खरीदारी व अवकाश बिताने का पसंदीदा गंतव्य बन गया है। यह इस महीने अपनी 11 वीं वर्षगाँठ को रोमांचक कार्यक्रमों और विशेष पुरस्कारों के साथ मना रहा है। एमबीडी नियोपोलिस मॉल ने 2012 के बाद से न केवल जालंधर के स्थानीय लोगों को बल्कि एनआरआई को भी आकर्षित किया है।
एमबीडी ग्रुप का हर एमबीडियन जालंधर के लोगों को खरीदारी का बेहतरीन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। यहाँ से ही हमारे संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी ने अपनी व्यवसायिक यात्रा की शुरुआत तथा एमबीडी समूह का संचालन किया था।
इस अवसर को यादगार बनाने के लिए, आरजे द्वारा मौज़-मस्ती से भरी गतिविधियों की मेज़बानी की गई। इसके साथ ही केक कटिंग व 360 डिग्री डिजिटल प्रोग्राम जैसे मनोरंजक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई ताकि हम सभी इस खुशी के पल को सदैव याद रख सकें।
मॉल के प्रांगण में 11वीं वर्षगांठ पर रिटेल विक्रेताओं, उपभोक्ताओं और मॉल के कर्मचारियों की उपस्थिति में चॉकलेट बॉक्स और लाउंज में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए केक काटा को गया। इस अवसर पर रिटेल विक्रेताओं द्वारा उपभोक्ताओं को खरीदारी का अपूर्व अनुभव प्रदान कराने व खरीदारी का उच्च मानक स्थापित करने के लिए पुरस्कृत किया गया।
वर्षगाँठ समारोह को पारंपरिक रूप से जोड़ने के लिए भँगड़ा प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। वर्षगाँठ सप्ताह के दौरान, मॉल में सबसे अधिक खर्च करने वाले ग्राहकों को उपहार वाउचर से सम्मानित किया गया।
एमबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती सतीश बाला मल्होत्रा ने कहा, “जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारा मॉल अपनी 11वीं वर्षगाँठ मना रहा है। मैं पूरे दिल से उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिन्होंने मॉल की सफलता में अपना योगदान दिया है और इसे जालंधर के सबसे अच्छे मॉल के रूप में स्थापित किया है। अपने संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी की गतिशील दृष्टि व मूल्यों का पालन करते हुए हम ग्राहकों के लिए खरीदारी को एक यादगार अनुभव बनाना जारी रखेंगे।”

एमबीडी ग्रुप की प्रबंध निदेशिका श्रीमती मोनिका मल्होत्रा कंधारी ने इस विशेष अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा, ” एमबीडी ग्रुप में एक नए मील के पत्थर तक पहुँचना हमारे लिए सम्मान की बात है। इस अवसर पर हम खुशी व गर्व का अनुभव कर रहे हैं। हम उन सभी लोगों के विशेष आभारी हैं जिन्होंने हमारे प्रयासों में अपना समर्थन दिया है। हम अपने संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी के पद-चिह्नों पर चलते हुए अपने ग्राहकों को अटूट सेवा प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। एमबीडी नियोपोलिस मॉल जालंधर के लोगों के लिए दिन-ब-दिन एक महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय स्थल बनता जा रहा है।”

एमबीडी ग्रुप की संयुक्त प्रबंध निदेशिका श्रीमती सोनिका मल्होत्रा कंधारी ने इस विशेष अवसर पर टिप्पणी करते हुए कहा, “कोविड के बाद हमने लेंसकार्ट, अजमल परफ्यूम, वीआईपी लगेज, सुपर 99, नाज़ हेयर स्टूडियो, चिमनी क्रंच, आई लव डेजर्ट, ब्लेंडर बिस्ट्रो व कई अन्य ब्रांड प्रस्तावित किए हैं। हमने एमबीडी नियोपोलिस मॉल को अपने उपभोक्ताओं के लिए हर संभव वस्तु उपलब्ध कराने का एक स्थान बना दिया है। हम नवीनतम फैशन और लग्ज़री ट्रेंड्स के लिए नए मानदंड स्थापित करना जारी रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपने होमटाउन के लोगों को खरीदारी का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने व मेरे पिता श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
एमबीडी के बारे में
हमारे संस्थापक श्री अशोक कुमार मल्होत्रा जी ने व्यवसाय की शुरुआत वर्ष 1956 में जालंधर (पंजाब) में पुस्तकों की एक दुकान से की थी। आज उनके नेतृत्व में हम व्यावसायिक तौर पर प्रकाशन, मुद्रण, एजुटेक, पेपर मैन्युफ़ैक्चरिंग, नोटबुक, कौशल विकास, कैपेसिटी बिल्डिंग, निर्यात, हॉस्पिटैलिटी, डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, आवास व व्यावसायिक प्रबंधन तथा खाद्य एवं पेय पदार्थ इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में बड़े स्तर पर भारत और विदेशों में कार्य कर रहे हैं।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here