दोषी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करे पुलिस : मुस्लिम संगठन पंजाब

0
108

जालंधर ।
आज तिथि 29.12.2023 मुस्लिम संगठन पंजाब के प्रधान जनाब नईम खान एडवोकेट की अगवाई में मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने पुलिस कमिश्नर जालंधर को को एक दरखास्त दी श्री खाने बताया कि कल जो कीमती भगत की आईडी से मस्जिद के नाम से गलत शब्दावली की एक पोस्ट फेसबुक पर पोस्ट की गई थी जिस कारण मुस्लिम भाईचारे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची और पूरे मुस्लिम भाईचारे में गुस्से का माहौल पैदा हुआ। जिसकी एक दरखास्त कल थाना डिवीजन नंबर 5 को श्री आजाद जी वा हाफिज इकराम साहब की तरफ से दी गई थी जिसमे दोषी के खिलाफ सख्त करवाई की मांग की गई थी पर उस दरखास्त पर थाना प्रभारी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए एक नई दरखास्त दोषी के खिलाफ पुलिस कमिश्नर जालंधर को दी गई है और जिसमें तुरंत मुकदम्मा दर्ज करने की मांग की गई है मौके पर एडवोकेट सुल्तान ने कहा कि इस तरीके की हरकत करके शरारती तत्वों द्वारा पंजाब का माहौल खराब करना चाहते है पुलिस को इसकी गंभीरता से जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए इस मौके पर सैयद अली, गोरा, दानिश सलमानी, वसीम, फैजुद्दीन, नफीस अहमद, अनवर अहमद, हकीम साहब, गुल हसन, सरदार अहमद, शहजाद अहमद,अरशद अहमद , मोहम्मद सिकंदर ,मुफ्ती सैफुल्ला , मोहम्मद जाबिर, मोहम्मद हसन, मोहम्मद मुजीब, मोहम्मद अहमद , मोहम्मद मुर्तुजा आदि बड़ी गिनती में मुस्लिम भाईचारे के लोग मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here