जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस बड़े फर्क से विजय प्राप्त करेगी-मुहम्मद गुलाब

कहा:-आम आदमी पार्टी पंजाब की जनता की कसौटी पर पूरी तरह फेल साबित हुई है

0
46
IMG-20230425-WA0029-1024x740 जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस बड़े फर्क से विजय प्राप्त करेगी-मुहम्मद गुलाब



जालंधर / लुधियाना : पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की कहनी और कथनी में ज़मीन आसमां का अंतर् है। विज्ञापनों के सहारे टिकी “आप” सरकार पंजाब की जनता को गुमारह कर रही है,पर अब पंजाब वासी उनकी लोमड़ी चाल को भली भांति समझ चुके है और लोकसभा उपचुनाव में उन्हें आईना दिखाएंगे । उक्त विचारों का प्रगटावा जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त गए प्रभारी मुहम्मद गुलाब ने एक मीटिंग दौरान करते हुए कहा कि पंजाब की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार कहने को तो आम आदमी की सरकार है लेकिन यह सरकार सिर्फ और सिर्फ खास आदमियों की सरकार है। आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब की जनता पूरी तरफ त्रस्त है और अब वह बदलाव करके कांग्रेस को दोबारा सत्ता में देखना चाहती है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के विधान सभा चुनावों दौरान जो वायदे किए थे उन्हें तो पूरा किया नहीं और अब विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को भ्रमित कर सुनहरी सपने दिखाने लगी है जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है । मुहम्मद गुलाब ने कहा कि भगवंत मान की सरकार के शासनकाल में जहाँ लोगों को अपनी ज़मीनी की रजिस्ट्रीयां करवानी मुश्किल हो रही है वहीं रेत की आसमान छू रही कीमतों ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए है जिस कारण आम व्यक्ति को अपना आशियाना बनाना कठिन हो रहा है। इसके अतिरिक्त सरकारी कार्यालयों में आम व्यक्ति की सुनवाई नहीं हो रही,अफसरशाही हावी है व रिश्वत की रकम में बढ़ौत्री हुई है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। वर्तमान समय में पंजाब की कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है, जिससे स्पष्ट है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली “आप” सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है, इसलिए जनता के रुझान को देखते हुए, जालंधर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस जीतेगी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। इस बैठक में मोहम्मद खलील, करमजीत सिंह, मेहरबान इदरीसी विशेष रूप से मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here