वरिष्ठ पत्रकार रविंदर शर्मा बने प्रेस एसोसिएशन आफ स्टेट के प्रधान

0
19

जालंधर, 17 नवंबर : प्रेस एसोसिएशन आफ स्टेट की बैठक शुक्रवार को जालंधर आफिस में हुई। जिसमें नई टीम का ऐलान किया गया। वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक सवेरा के स्टेट हैड रविंदर शर्मा को प्रेस एसोसिएशन आफ स्टेट का जिला प्रधान नियुक्त किया गया। नई टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में प्रधान रविंदर शर्मा करेंगे। पूर्व प्रधान राजेश थापा को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करते हुए उन्हें स्टेट चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इस मौके पर प्रदेश प्रधान जगजीत सिंह डोगरा विशेष तौर पर मौजूद रहे।
जगजीत सिंह डोगरा ने कहा कि पिछले 2 सालों के दौरान प्रधान राजेश थापा की अध्यक्षता में संगठन ने बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किया और सफलता हासिल की। एसोसिएशन के संविधान के मुताबिक हर साल एसोसिएशन का नई सिरे से कार्यकाज को आगे चलने के लिए कमेटी तैयार की जाती है और इस साल एसोसिएशन का कार्य को आगे चलने के लिए वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक सवेरा के पंजाब ब्यूरो चीफ रविंदर शर्मा को जिला जालंधर का प्रधान नियुक्त किया गया और उनका पत्रकारिता में इतने साल का लंबा अनुभव एसोसिएशन को आगे लेकर जाएगा। प्रधान बनने पर रविंदर शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में पत्रकारों को पेश आने वाली मुश्किलों का हर निदान किया जाएगा और पत्रकारों की बेहतरी के लिए सेमिनार भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा मैडिकल कैंप और खेल गतिविधियों को भी आगे बढ़ाया जाएगा और महानगर के सभी अच्छे पत्रकारों को एसोसिएशन के साथ जोड़ा जाएगा। वरिष्ठ पत्रकार अशोक अनुज ने इस समय पत्रकारों के गिर रहे ग्राफ को ऊंचा उठने के लिए जोर दिया। जगजीत सिंह डोगरा ने कहा कि प्रेस एसोसिएशन आफ स्टेट की टीम पिछले कई सालों से पत्रकारों की आवाज को बुलंद करने के लिए संघर्ष करती आ रही है और आगे भी इसी तरह पत्रकारों की मुश्किलों के लिए डटकर खड़ी रहेगी। इस मौके पर पंजाब सचिव दीनानाथ मौद गिल, सीनियर पत्रकार अशोक अनुज, कुश चावला, संदीप शर्मा, शैली अल्बर्ट, मेहर मलिक, राजेंद्र ठाकुर, रमेश गाबा, रमेश हैप्पी, सुरेंद्र बेरी, रमेश भगत, विकास मोदगिल, गौरव गोयल, बिट्टू ओबेरॉय, नव संधू, संजीव कुमार, सनी भगत, पवन कुमार, गुरप्रीत सिंह पापी, शिव कुमार समेत अनेकों सीनियर पत्रकार मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here