जालंधर, 06 October । मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार पार्दर्शिता के साथ लोगों की समस्याओं को हल करने का काम कर रहा है। शुक्रवार को पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से जरूरतमंद परिवार के नाबालिग बच्चे की मेडिकल मदद के लिए उन्हें 2 लाख रुपए की सहायता का चैक सौंपा।
एडमनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी ने यह चैक परिवार को सौंपा और कहा कि पंजाब वक्फ बोर्ड लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद करने के साथ ग्राउंड स्तर पर मुस्लिम समुदाय को कब्रिस्तानों को रिजर्व करना उनकी चारदीवार, मस्जिदों की डेवलपमेंट को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की अगुआई में पंजाब वक्फ बोर्ड भी लगातार मुस्लिम समुदाय की समस्याओं को दूर करने पर काम कर रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला मालेरकोटला के गांव कुठाला निवासी प्रवेज खान ने बताया कि वह गांव में ही कटिंग का काम करता है। उनका बेटे अारिफ को पिछले साल 11 हजार वोल्ट का करंट लगा था, जिससे वह 70 फीसदी तक अपाहिज हो चुका है। इस करंट से उसकी एक टांग काटनी पड़ी और दोनों हाथ, पेट और पैरों पर काफी गहरे जख्म हुए है। अपने बेटे के इलाज को लेकर वह काफी जगहों पर मदद के लिए भटक रहा था। पिछले दिनों उसने जालंधर में ही एमएफ फारुकी आईपीएस एडीजीपी के साथ मुलाकात कर अपनी समस्या को बताया, जिस पर उन्होंने फौरन मेरे बेटे की मदद के लिए जितनी डिमांड की गई थी उतनी सहायाता राशि मुहैया करवाई है। उन्होंने बताया कि बेटा आरिफ खान 12 साल का है और इस मदद से वह अपने बेटे के दोनों हाथों की सर्जरी के साथ एक पैर लगवाएगा और मेडिकल को लेकर कई तरह के ट्रीटमेंट चलेंगे। प्रवेज ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और एडमनिस्ट्रेटर एमएफ फारुकी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पटियाला के एस्टेट अफसर गुलजार मोहम्मद, जमील अहमद पीए टू एडमनिस्ट्रेटर भी मौजूद रहे।
Share this content: