Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeFeature Newsभाजपा द्वारा मीडिया संस्थानों पर की गई कारवाई लोकतंत्र के चौथे स्तंभ...

भाजपा द्वारा मीडिया संस्थानों पर की गई कारवाई लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को खत्म करने की कोशिश

जालंधर :
एंटी क्राइम एंटी करप्शन एसोसिएशन पंजाब की मीटिंग लंबा पिंड चौक में प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों की अगुआई में हुई। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से मीडिया पर किए जा रहे हमले की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार लगातार मीडिया की आजादी पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में न्यूज वेबसाइट और पत्रकारों पर की गई कारवाई बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंब को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए और इस कारवाई के विरोध में एसोसिएशन की तरफ से प्रदर्शन भी किया जाएगा। सुरिंदर सिंह कैरों ने कहा कि भाजपा की सरकार लगातार मीडिया पर हमला कर रही है और साल 2014 के बाद से ही मीडिया पर लगातार दबाब बनाया जा रहा है। उन्होंने इस बात की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार के दबाव में एजेंसियों द्वारा जो कारवाई की गई है उसे लेकर अब मीडिया ग्रुप लगातार एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अब तानाशाही पर उतर गई है इस लिए हम सभी लोगों को एकजुट होकर इनके खिलाफ लड़ना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि उनकी एसोसिएशन की तरफ से भी भाजपा के िखलाफ लगातार प्रदर्शन करते हुए समाज विरोधी उनकी गतिविधियों को उजागर किया जाएगा।

Share this content:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments