योग क्लास का लाभ उठाने के लिए लोग टोल फ्री नंबर 7669400500 पर मिस्ड काल दे

0
50

जालंधर, 4 अक्तूबर
पंजाब सरकार द्वारा जारी मुफ्त योग कक्षाओं का लाभ उठाने के लिए, लोग टोल फ्री नंबर 7669400500 पर मिस्ड काल दे सकते है या सीएम के योगशाला पोर्टल cmdiyogsala.punjab.gov.in पर लाग इन कर सकते है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि यदि नागरिक किसी भी कारण से रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है, तो वह राज्य सरकार के हैल्पलाइन नंबर 1100 पर संपर्क कर सकते है या cmdiyogsala@punjb.gov.in पर एक ईमेल भेज सकते है।
उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढिया बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा सी.एम. की योगशाला की पहल की गई ताकि योग का लाभ घर-घर तक पहुंचाया जा सके।
बता दे कि यह योजना मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के नेतृत्व में इस साल अप्रैल महीने में शुरू की गई थी और पहला चरण 5 अप्रैल, 2023 को 4 शहरों अमृतसर, लुधियाना, फगवाड़ा और पटियाला में शुरू किया गया था। दूसरा चरण 20 जून, 2023 को 5 शहरों जालंधर, होशियारपुर, एसएएस नगर (मोहाली), संगरूर और बठिंडा में शुरू किया गया था और अब तीसरे चरण में इस योजना को पंजाब के 15 शहरों जैसे बरनाला, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, कपूरथला, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, पठानकोट, रूपनगर, नवांशहर, तरनतारन और मलेरकोटला को 5 अक्तूबर 2023 से लागू किया जाएगा। यह सभी चरण संयुक्त रूप से पंजाब राज्य के सभी प्रमुख शहरों/मुख्यालयों को कवर करेंगे।

सीएम योगशाला के माध्यम से लोग अपनी पसंद के स्थानों जैसे पार्क/सार्वजनिक स्थानों पर मुफ्त योग क्लास ले सकते है। यदि किसी व्यक्ति के पास योग कक्षा की जगह उपलब्ध है और उसके पास कम से कम 25 लोगों का समूह है तो पंजाब सरकार एक योग प्रशिक्षण प्रशिक्षक को घर भेजेगी।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here