खेडा वतन पंजाब दियां : अमित का गोल्डन निशाना, शूटिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

0
60

जालंधर । पंजाब सरकार की तरफ से सूबे में खेलों के स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार टूर्नामेंट करवाए जा रहे है। इन दिनों खेडा वतन पंजाब दियां के तहत सभी जिलों में अलग-अलग खेल मुकाबले चल रहे है। वहीं पीएपी शूटिंग रेंज में जारी जिला स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में फाइनल मैच खेले गए। इनमें 10 मीटर एयर पिस्टल ईवेंट में अमित शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता। अमित ने बताया कि वह पिछले साल से शूटिंग की कोचिंग ले रहे है। इससे पहले भी वह जिला और स्टेट स्तरीय चैंपियनशिप सहित नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप नई दिल्ली में पार्टिसिपेट कर चुके है। इस बार उन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल जीता। इस दौरान उन्हें ओलंपियन दविंदर सिंह गरचा व पंजाब पुलिस के शूटिंग कोच मनिंदर सिंह की तरफ से सम्मानित किया गया। गौर है कि अमित शर्मा जालंधर के डीसी विशेष सारंगल के पीए है। वह डीसी वरिंदर कुमार शर्मा, घनश्याम थोरी के साथ भी काम कर चुके है। 

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here