स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने जालंधर में “पंजाब सिटी कम्पोस्ट प्रोजेक्ट” की शुरुआत की

- लोगों को कूड़े से तैयार खाद के बैग वितरित किए - श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में नमस्तक, पंजाब की प्रगति के लिए प्रार्थना

0
80

जालंधर –

पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने गुरुवार को जालंधर में पंजाब सिटी कम्पोस्ट प्रोजेक्ट की शुरुआत की और प्रोजेक्ट के तहत लोगों को कचरे से तैयार खाद के बैग बांटे।

स्थानीय निकाय मंत्री ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में भी माथा टेका और पंजाब की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग के मौके पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब सिटी कम्पोस्ट प्रोजेक्ट के तहत नगर निगमों में आने वाले कचरे को प्रोसेस करके खाद बनाया जाएगा ताकि शहरों में कचरे की समस्या खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक ढंग से परीक्षित इस उर्वरक का उपयोग फलों और सब्जियों के लिए किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत जालंधर नगर निगम के अंतर्गत 4 प्लांट काम कर रहे हैं, जिनके जरिए रोजाना 10 टन कूड़े को प्रोसेस करके खाद बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में राज्य में ऐसे और प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे शहरों को कचरा मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले में जालंधर नगर निगम द्वारा लगाए गए स्टाल से प्रोजेक्ट के तहत लोगों को खाद के बैग भी बांटे।

कैबिनेट मंत्री ने मंदिर प्रबंधन और श्रद्धालुओं को मेले की बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में भाईचारा और सौहार्द मजबूत होता है और इन आयोजनों को मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये आयोजन समानता का प्रतीक होने के साथ-साथ प्रेरणा और सकारात्मकता का स्रोत भी हैं।

कैप्शन: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह गुरुवार को श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले के दौरान लोगों को खाद के बैग वितरित करके जालंधर में पंजाब सिटी कम्पोस्ट परियोजना का उद्घाटन करते हुए ।

कैप्शन – पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह गुरुवार को वार्षिक मेले के दौरान श्री सिद्ध बाबा सोढल मंदिर में माथा टेकते हुए।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here