मुख्यमंत्री ने ड्यूटी दौरान शहीद हुए पुलिस मुलाजिमों के परिवारों को सहायता राशि के तौर पर तीन करोड़ रुपए के चैक सौंपे

0
36

जालंधर, 22 सितंबर

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ड्यूटी दौरान शहादत प्राप्त करने वाले पुलिस मुलाजिमों के पारिवारिक सदस्यों को तीन करोड़ रुपए की राशि के चैक सौंपे।

यहां पी. ए. पी. ग्राउंड में पासिंग आउट परेड दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद ए. एस. आई. कुलदीप सिंह की देश प्रति सेवाओं बदले सम्मान के तौर पर उनके परिवार को सूबा सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेशिया और ऐचडीऐफसी बैंक की तरफ से एक करोड़ रुपए के जीवन बीमा सहित दो करोड़ रुपए के चैक सौंपा। उन्होंने बताया कि ए. एस. आई. कुलदीप सिंह ने 18 मार्च 2023 को शहीद भगत सिंह नगर में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीदी प्राप्त की थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि सूबा सरकार का यह नम्र सा प्रयास सूबेे की अमन- कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए ए. एस. आई. कुलदीप सिंह की तरफ दिये कीमती योगदान के सम्मान के तौर पर है।

मातृ भूमि की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले जवानों के परिवारों की मदद करने के लिए सूबा सरकार की दृढ़ वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पंजाब सरकार का प्रारंभिक फर्ज है। उन्होंने कपूरथला में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुए ए. एस. आई. मलकीत सिंह के परिवार को ऐचडीऐफसी बैंक की तरफ से 1 करोड़ रुपए के जीवन बीमा का चैक भी सौंपा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह प्रयास देश की खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले शूरवीरों के अथाह योगदान को सजदा करने के लिए है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नायकों के परिवारों को वित्तीय सहायता सूबा सरकार की जवानों और उनके परिवारों की भलाई यकीनी बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत है। उन्होंने आशा अभिव्यक्ति कि यह कोशिश एक तरफ पीडित परिवार का दुख कम करता और दूसरे तरफ उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करेगी। इसी तरह उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इसके साथ नौजवान हथियारबंद बलों और पंजाब पुलिस में भर्ती होकर अपनी मातृ भूमि की सेवा करने के लिए प्रेरित होंगे। इस मौके पर डीजीपी गौरव यादव एडीजीपी एमएफ फारूकी की विशेष रूप से मौजूद रहे
…………..

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here