वर्ल्ड अर्थ डे को समर्पित हॉक राइडर क्लब की तरफ से सीजेएस पब्लिक स्कूल ने ज्वाइंट रुप से साइक्लॉथोन का अायोजिन किया। रोहित शर्मा ने बताया कि राइड में 104 स्टूडेंट्स सहित 5 स्कूली टीचर और 20 हॉक क्लब सदस्यों ने पार्टिसिपेट िकया। उन्होने बताया कि क्लब का मुख्य मकसद युवाओं को ज्यादा से ज्यादा साइक्लिंग के साथ जोड़ना है क्योंकि साइक्लिंग से ही खुद को फिट रखने के साथ शहर का ट्रैफिक दुरुस्त किया जा सकता है। साइकल राइड वेरका मिलक प्लांट से शुरू होकर, पठानकोट चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, पटेल चौक, वर्कशाप चौक, मकसूदां मंडी से वापिस वेरका मिल्क प्लांट और सीजेएस स्कूल अाकर समाप्त हुई। रोहित शर्मा ने बताया कि करीब 15 किलोमीटर की इस राइड में बड़ा अाश्चर्य हुअा कि कई स्टूडेंट्स 2 से 3 किलोमीटर का सफर ही तय कर पाए जिससे जाहर है कि बच्चों की इम्यूनिटी डाउन हो रही है। उन्होंेने कहा कि इसके लिए अभिभावकों को भी बच्चों को बेहतर हेल्थ देने के लिए उन्हें साइक्लिंग के प्रति जागरुक करना होगा। उन्होंने बताया कि क्लब की तरफ से अब शहर के प्रत्येक कालेज और स्कूल में साइक्लिंग क्लब का गठन कर युवाओं को साइक्लिंग के प्रति जागरूक करेंगे। जिसमें क्लब की तरफ से बच्चों को रिफ्लेक्टर भी मुहैया करवाए जाते है। इस मौके पर विशेष रुप से पैरासाइक्लिस्ट जगविंदर सिंह पहुंचे जिन्हें स्कूल की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. रवि सुता, चेयरपर्सन नीना मित्तल, ललित मित्तल सहित सम्राट पठानिया, हरदीप सिंह, मनिदंर कौर, विवेक सूद, राहुल सेठी, डॉ. जसपाल मठारू, दिनेश हांडा, संचय शर्मा, कृष्ण कुमार, माधव कुमार, मनोज कुमार, अनीक रहेजा, राहुल सेठी मौजूद रहे।
Share this content: