बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ जालंधर के नए प्रधान बने कपिल मेहता, सांसद सुशील रिंकू ने चेयरमैन का पद किया स्वीकार

0
35

जालंधर, 19 अगस्त
बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ जालंधर के पदाधिकारियों की एक मीटिंग बीते दिनों सर्किट हाउस में हुई, जिसमें समूह मेंबरों ने सर्वसम्मति से सीएल संस के मालिक एवं बाक्सर रहे कपिल मेहता को प्रधान चुना गया। इसी कड़ी में एसोसिएशन के प्रधान कपिल मेहता और महासचिव वरिंदर थापर की अगुवाई में समूह पदाधिकारियों ने गत दिवस जालंधर के आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू से मुलाकात करके उनको एसोसिएशन के चेयरामैन की जिम्मेवारी संभालने की वितती की, जो सांसद सुशील रिंकू ने स्वीकार करके एसोसिएशन को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। कुछ माह पहले जालंधर में आयोजित स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान सांसद सुशील रिंकू ने शहर में नेशनल चैंपियनशिप कराने का सुझाव दिया था। उसी का नतीजा है कि इस साल जालंधर को जूनियर नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी करने का अवसर मिला है।
सांसद सुशील रिंकू से मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अक्टूबर में मध्य में होने वाली जूनियर नैशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप के आयोजन की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। कपिल मेहता ने बताया कि बाक्सिंग फेडेरेशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में जालंधर इकाई को जूिनयर नेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी सौंपी है। इस चैंपियनशिप में देश भर के जूनियर कैटेगरी के बॉक्सर हिस्सेदारी करेंगे, जिसकी तैयारी के लिए जल्द ही अलग-अलग टीमें बनाकर पदाधिकारियों की डय़ूटी तय की जाएगी। इस मौके पर गुरविंदर सिंह संध्रू, कुलदीप कुमार, खेमचंद, हरविंदर सिंह चितकारा, अश्विनी चोपड़ा, जुगल किशोर भारद्वाज, अर्जन सिंह लहोरिया, राज कुमार नंदा, सोम दत्त भगत, राजीव शर्मा, संदीप शर्मा, शिवम चोपड़ा, विक्र मजीत, बाक्सिंग कोच अरिहंत कुमार, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, योगेश शर्मा, रजनीश सहगल, मोहित शर्मा, तरु ण गोयल, परमजीत, कुशल हंस, राजीव शर्मा, उदय चौधरी, अश्वनी चोपड़ा आदि मौजूद रहे।

Share this content:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here