जालंधर।
पंजाब के शहरों में आबादी वाले क्षेत्र से कब्रिस्तान कई किलेमीटर दूर होने के चलते लोगों को अपने मृतकों को दफनाने के लिए प्राइवेट गाड़ियों से ले जाना पड़ता है। इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से पिछले महीना एक बड़ा फैसला किया गया है जिसके तहत जालंधर सहित पंजाब के बड़े शहरों को मोर्चरी वैन (एसी युक्त) मुहैया करवाई जाएगी। पंजाब वक्फ बोर्ड की तरफ से 7 बसों की खरीद पुरी की जा चुकी है, जिनकी चाबियां पिछले दिनों कंपनी की तरफ से पंजाब वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जनाब एमएफ फारूकी, आईपीएस, एडीजीपी पीएपी को हैंडोवर की थी। इस बारे में जानकारी देते हुए जमील अहमद, पीए टू एडमिनिस्ट्रेटर ने बताया कि बसों की खरीद पूरी हो चुकी है अब इन बसों में बॉडी लगाने का काम शुरू होगा, जिसका सारा डिजाइन एडमिनिस्ट्रेटर सर की अगुवाई में तैयार किया जा चुका है इन बसों को एसी युक्त बनाया जा रहा है ताकि गर्मियों में भी लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सबसे पहले बड़े शहरों में यह मोर्चरी वैन मुहैया करवाई जाएंगी, इसके अलावा जहां से भी उनके पास लोगों के डिमांड होगी उन क्षेत्रों में यह बसें मुहैया करवाई जाएंगी। उन्हें बताया कि इन बसों को मुहैया करवाने का मुख्य मकसद यह है कि जहां पर कब्रिस्तान अब रिहायशी आबादी से दूर हो चुके हैं और लोगों को अपने मृतकों को दफनाने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है उन लोगों को यह सुविधा दी जा सके। उन्होंने बताया कि बसों का डिजाइन भी आज के आधुनिक दौर को देखकर ही तैयार किया जा रहा है और यह बसें स्थानीय मुस्लिम समुदाय को हैंड ओवर की जाएगी इसके लिए SoP तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले 2 महीनों में यह मोर्चरी वैन पंजाब के अलग-अलग जिलों में लोगों की सुविधा और डिमांड के मुताबिक उन्हें मुहैया करवाई जाएगी।
Share this content: