जालंधर: रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में 16 अगस्त से इंडियन ऑयल पंजाब रैंकिंग टूर्नामेंट और 24 अगस्त से जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप करवाई जा रही है। दोनों टूर्नामेंट जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन की तरफ से इंडियन ऑयल के सहयोग से करवाए जा रहे हैं। इस बारे में डीबीए के सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने बताया कि अंडर 15 और अंडर 17 खिलाडिय़ों के लिए इंडियन ऑयल पंजाब रैंकिंग टूर्नामेंट 16 से 19 अगस्त तक चलेगा। इसमें पंजाबभर के 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। विजेताओं को सितंबर में बेंगलुरू में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन ने खिलाडिय़ों के खाने का भी विशेष प्रबंध किया हुआ है। श्री रितिन खन्ना ने बताया कि 24 अगस्त से 27 अगस्त तक होने वाली जालंधर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जालंधर के 500 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। इस चैंपियनशिप में 30 इवेंट होंगे। करीब 3 लाख के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। 27 अगस्त को पुरस्कार वितरण समारोह में जालंधर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, आईएएस और इंडियन ऑयल के जालंधर डिविजन के हेड राजन बेरी खिलाडिय़ों को पुरस्कार देंगे।
Share this content: